छत्तीसगढ़ कांग्रेस में रार? खुद पर लगे आरोपों से नाराज स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने विधानसभा से किया वाकआउट- कही यह बात

टीएस सिंह देव ने स्पष्ट किया, "जब तक सरकार पार्टी विधायक बृहस्पत सिंह पर हमले के आरोपों पर जांच का आदेश नहीं देती या बयान जारी नहीं करती मैं खुद को इस प्रतिष्ठित सदन के सत्र का हिस्सा बनने के योग्य नहीं पाता हूं."

टीएस सिंह देव (Photo: Twitter)

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रहा कलह अब बढ़ता दिख रहा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायक बृहस्पत सिंह (Brihaspat Singh) ने अपनी ही सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) पर हमला करने का आरोप लगाया. इस तरह के आरोपों से नाराज टी एस सिंह देव ने मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया. राज्य स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने विधानसभा से वाकआउट किया. उन्होंने कहा जब तक सरकार उन पर लगे आरोपों की जांच के आदेश नहीं देती है या कोई बयान जारी नहीं करती वो सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं होंगे. Chhattisgarh: कांग्रेस के लिए नई मुसीबत, टीएस सिंह देव पर लगे आरोपों को लेकर सरकार पर बरसे अमित जोगी.

टीएस सिंह देव ने स्पष्ट किया, "जब तक सरकार पार्टी विधायक बृहस्पत सिंह पर हमले के आरोपों पर जांच का आदेश नहीं देती या बयान जारी नहीं करती मैं खुद को इस प्रतिष्ठित सदन के सत्र का हिस्सा बनने के योग्य नहीं पाता हूं."

टीएस सिंह देव पर विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा था कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से मुझे जान का खतरा है. उन्होंने मुझपर हमला करवाया. मुझ पर हमले के पीछे उन्हीं का हाथ है. विधायक ने आरोप लगाया, "एक कार्यक्रम के लिए अंबिकापुर के रास्ते में, 'टीएस बाबा' (छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव) के एक रिश्तेदार ने हमारे एक वाहन का पीछा किया, ड्राइवर से चाबी छीन ली और कार में तोड़फोड़ की.

विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि टीएस सिंह देव उनकी हत्या कराना चाहते हैं. आदिवासी विधायकों पर हमला कर वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर 4-5 विधायकों की हत्या कराकर वह मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं.

बृहस्पत सिंह ने कहा मैंने पिछले महीने एक प्रेस वार्ता में मैंने कहा था कि छत्तीसगढ़ के सीएम का फैसला आलाकमान करेगा... मैंने तो बस इतना ही कहा था. तब से वह (टीएस सिंह देव) कॉल का जवाब नहीं देते, उसके लोग साजिश रचते हैं.

टीएस सिंह देव बोले- जांच हो

पूरे मामले में अब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने सरकार से जांच की मांग की है. खुद पर लगे आरोपों पर उन्होंने पहले कहा था, "छत्तीसगढ़ में लोग मुझसे ज्यादा मेरे बारे में जानते हैं. मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ नहीं है."

क्या बोले पूर्व सीएम रमन सिंह

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के सदन से बाहर निकलने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा,"ढाई साल में (छत्तीसगढ़) सरकार पूरी तरह से बिखर गई है. जब एक मंत्री ने सरकार से सारी उम्मीदें खो दी हैं, तो राज्य के 2.7 करोड़ लोग इस पर क्यों भरोसा करेंगे?"

Share Now

\