Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार, ब्राह्मण समाज पर की थी टिप्पणी
नंद कुमार बघेल को एक वर्ग विशेष के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ बघेल के पिता की कथित टिप्पणी पर विवाद के बाद यह कार्रवाई हुई है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के पिता नंद कुमार बघेल (Nand Kumar Baghel) को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नंद कुमार बघेल को आगरा से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, नंदर कुमार बघेल को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया है. राजधानी रायपुर के एक वर्ग विशेष द्वारा लिखित शिकायत की गई थी कि नंदकुमार बघेल द्वारा वर्ग विशेष पर अमर्यादित टिप्पणी की गई जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई है. Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल की बड़ी सौगात, तीजा-पोरा त्योहार पर महिला स्व-सहायता समूहों का कर्ज किया माफ.
नंद कुमार बघेल को एक वर्ग विशेष के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ बघेल के पिता की कथित टिप्पणी पर विवाद के बाद यह कार्रवाई हुई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था.
सीएम भूपेश बघेल के पिता गिरफ्तार
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के खिलाफ थाने में शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनके पिता नंदकुमार बघेल द्वारा एक वर्ग विशेष के विरूद्ध की गई टिप्पणी उनके संज्ञान में आई है. उनकी इस टिप्पणी से समाज के एक वर्ग की भावनाओं और सामाजिक सद्भाव को ठेस लगी है, उनके इस बयान से उन्हें भी दुख हुआ है.
सीएम भूपेश बघेल ने यह स्पष्ट कहा था कि उनकी सरकार सभी को एक ही दृष्टि से देखती है. सीएम ने कहा था, 'एक पुत्र के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को माफ नहीं किया जा सकता है जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो.'
क्या कहा था नंद कुमार बघेल ने?
नंद कुमार बघेल ने कहा था, "हमारा मकसद है कि जिसका वोट उसका राज, वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा, इस आंदोलन को हम करेंगे और ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा भेजेंगे. वो विदेशी हैं. जिस तरह से अंग्रेज लोग आए और चले गए, वैसे यह ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने के लिए तैयार रहें."