Chhattisgarh Assembly Election Results: सीएम रमन सिंह ने ली हार की जिम्मेदारी, राज्यपाल को भेजा इस्तीफा
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में बीजेपी (BJP) की हार स्वीकार कर ली है और राज्यपाल को इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब हम प्रखरता से विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और जनता की सेवा करेंगे.
रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में बीजेपी (BJP) की हार स्वीकार कर ली है और राज्यपाल को इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब हम प्रखरता से विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और जनता की सेवा करेंगे.
विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए सीएम रमन सिंह ने कहा “हमसे जनता की जितनी सेवा हो सकती थी, हमने करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि अगर मैं पार्टी की जीत का श्रेय लेता हूं तो वह पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी भी ले रहे हैं.”
उन्होंने कांग्रेस को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमने यह चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ा था. इसलिए इस नतीजे को लोकसभा चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.
नतीजों के पल-पल की अपडेट यहां देखें
छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए हो रही मतगणना में कांग्रेस की जीत लगभग तय है. सभी सीटों पर प्राप्त रुझानों के अनुसार राज्य में कांग्रेस 64 सीटों पर, भारतीय जनता पार्टी 18 सीटों पर तथा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 4 सीटों पर और बहुजन समाज पार्टी 3 सीटों पर आगे है.
चुनाव अयोग से मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, दुर्ग ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सांसद ताम्रध्वज साहू और पाटन सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के मंत्री केदार कश्यप (नारायणपुर सीट), महेश गागड़ा (बीजापुर सीट), अमर अग्रवाल (बिलासपुर सीट), रामसेवक पैकरा (प्रतापपुर सीट), दयालदास बघेल (नवागढ़ सीट), राजेश मूणत (रायपुर नगर पश्चिम सीट) और प्रेम प्रकाश पांडेय (भिलाई नगर सीट) से पीछे चल रहे हैं.
विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल (कसडोल सीट) भी पीछे चल रहे हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री रमन सिंह (राजनांदगांव सीट) और बीजेपी अध्यक्ष धरमलाल कौशिक (बिल्हा सीट) आगे चल रहे हैं.