पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी पर हमला बोला. राफेल डील का मुद्दा उठाते हुए सिद्धू ने तंज कसते हुए कहा कि मैंने आधा सेकंड पाकिस्तान आर्मी चीफ को गले लगा लिया तो क्या राफेल डील कर ली.
एक पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि, "क्या पीएम को इस बात की जलन है कि इमरान खान ने उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाया. वे भी तो नवाज शरीफ से मिलने बिन बुलाय चले गए थे. " गोधरा कांड के बहाने भी सिद्धू ने बीजेपी पर हमला बोला.
Is the PM jealous that he was not called (for Imran Khan’s oath ceremony)? Is he jealous that he went to Pakistan uninvited (for Nawaz Sharif’s birthday)? I’ll not prove my patriotism to people whose name came up in Godhra(riots case): Navjot Singh Sidhu, Congress pic.twitter.com/NSd4iCpUK1
— ANI (@ANI) November 17, 2018
मेहुल चौकसी और नीरव मोदी का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि किसानों को राहत नहीं देते हैं लेकिन दूसरे लूटकर फरार हो जाते हैं. इस दौरान मनरेगा का जिक्र करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस की योजनाओं की तारीफ की. ज्ञात हो कि कांग्रेस मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पंजाब सरकार के मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को स्टार प्रचारक बनाया है. सिद्धू 17 और 18 नवंबर को छत्तीसगढ़ में होंगे तथा इसके बाद वह मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में चार-चार दिन प्रचार करेंगे.