छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों (Chattisgarh Assembly Elections 2018 Results) के लिए नवंबर में हुए मतदान के रुझान आना शुरू हो गए हैं. शुरुवाती रुझानो के अनुसार इन चुनावों में कांग्रेस आगे चल रही हैं. रुझानो के अनुसार कांग्रेस 50 सीटों पर आगे चल रही हैं. वहां सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों की जरुरत हैं. अगर रुझान नतीजों में तब्दील हुए तो सूबे में कांग्रेस सरकार बना लेगी. नक्सल प्रभावित इस राज्य में 12 नवम्बर को 18 सीटों पर और 20 नवम्बर को 72 सीटों पर मतदान हुआ था. सूबे में फिलहाल बीजेपी की सरकार है.
सूबे के मुख्यमंत्री रमण सिंह अपनी राजनांदगांव सीट से पीछे चल रहे हैं. रमन सिंह छत्तीसगढ़ के दिग्गज बीजेपी नेता हैं और 2003 से सूबे के मुख्यमंत्री हैं. सूबे में कांग्रेस ने बीजेपी को हराने के लिए जोरदार प्रचार किया था. राहुल गांधी ने खुद जाकर रमन सरकार की कमियां गिनाई थी.
पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होगी मगर ऐसा हुआ नहीं. बीजेपी, कांग्रेस के काफी पीछे नजर आ रही है.