छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- प्रधानमंत्री केवल झूठ बोलते हैं, रोजगार देना का दिया आश्वासन
बता दें कि दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 72 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है. 18 सीटों पर मतदान 12 नवंबर को ही हो चुका है. सभी 90 सीटों पर मतगणना 11 दिसंबर को होगी.
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार करने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को कोरिया जिले के बैकुंठपुर पहुंचे. गांधी ने इस दौरान वह लोगों को भी संबोधित किया. गांधी ने कहा कि पीएम ने देश के 15 लोगों के 3 लाख 50 हज़ार करोड़ रूपए माफ़ कर दिए मगर किसानो के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के 10 दिनों के भीतर किसानों के कर्ज को माफ़ किया जाएगा.
राहुल यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि किसानो को बोनस भी देंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने रमन सरकार द्वारा बोनस रोकने के निर्णय पर भी उन्हें आड़े-हाथ लिया. उन्होंने ये भी कहा कि यूपीए सरकार के दौरान भी किसानो का कर्ज माफ़ किया गया था.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा पीएम मोदी ने गरीबों को किए हुए वादे पुरे नहीं किए मगर कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया. 15 लाख देने का वादा किया मगर उसे पूरा नहीं किया. राहुल ने छत्तीसगढ़ के नौजवानों से वादा किया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर युवाओं को रोजागार, आदिवासियों को उनका हक और किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.
राहुल गांधी शनिवार को जशपुर जिले के बगीचा, और सरगुजा जिले के दरिमा में भी जनसभाएं करेंगे. बता दें कि दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 72 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है. 18 सीटों पर मतदान 12 नवंबर को ही हो चुका है. सभी 90 सीटों पर मतगणना 11 दिसंबर को होगी.