Champawat By-Election: उत्तराखंड के चंपावत में 31 मई को उपचुनाव के बाद तीन जून यानी आज शुक्रवार को वोटों की गिनती होने जा रही है. वोटों की गिनती सुबह करीब 8 बजे से शुरू होने वाली है. चंपावत उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के लिए जितना उनके लिए बहुत की जरूरी हैं. क्योंकि बीजेपी ने उन्हें बीते 10 मार्च के घोषित विधानसभा के चुनाव में हार के बाद भी सीएम की कुर्सी पर बैठाया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि वे सीएम की कुर्सी पर आगे भी बने रहेंगे या नहीं चंपावत के उपचुनाव में इसका फैसला होने वाला है. हालांकि दावा किया जा रहा है धामी इस सीट से चुनाव जीत जायेंगे.
धामी के साथ ही उनका जीतना बीजेपी के लिए भी साख की बात थी. क्योंकि जीत के लिए इस सीट से चुनाव प्रचार के लिए धामी के पक्ष में बीजेपी के अन्य नेताओं के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रचार किया. ताकि धामी सीट से ज्यादा वोटों से जीत सके. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गहतोड़ी के चुनाव प्रचार की कमान कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने संभाली, जिन्होंने पदयात्राएं और जनसभाओं के अलावा लोगों से सीधे संपर्क भी किया. यह भी पढ़े: Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर को दी बड़ी सौगात, 4275 लाख रूपये की 17 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया
बता दें कि पुष्कर सिंह धामी ने बीते मार्च महीने में लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर प्रदेश की राजनीति में नया इतिहास रचा था. प्रदेश की 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के 10 मार्च को घोषित परिणामों में बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत हासिल कर दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्तासीन होने का इतिहास बनाया.
हालांकि, ‘उत्तराखंड फिर मांगे, मोदी-धामी की सरकार’ नारे के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने वाली बीजेपी की अगुवाई करने वाले धामी स्वयं अपनी सीट खटीमा से हार गए थे, इसके बावजूद पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने राज्य में सत्ता की बागडोर उन्हें थमा कर अपना भरोसा जताया था.