उन्नाव रेप केस: केंद्र सरकार ने रायबरेली सड़क हादसे की जांच CBI को सौंपी, पीड़िता की हालत गंभीर
केंद्र ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की सड़क दुर्घटना की जांच का जिम्मा मंगलवार को सीबीआई को सौंप दिया. उत्तरप्रदेश के रायबरेली में एक बेकाबू ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी थी, जिससे उसमें सवार पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उसकी दो रिश्तेदारों की मौत हो गयी.
नई दिल्ली. केंद्र ने उन्नाव रेप (Unnao Rape) पीड़िता की सड़क दुर्घटना की जांच का जिम्मा मंगलवार को सीबीआई को सौंप दिया. उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली में एक बेकाबू ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी थी, जिससे उसमें सवार पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उसकी दो रिश्तेदारों की मौत हो गयी. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के एक आदेश में कहा गया है कि दुर्घटना के लिए ‘उकसाने और इसकी साजिश’ की जांच के लिए यह मामला एजेंसी को सौंप दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) ने दुष्कर्म पीड़िता की रायबरेली में हुई सड़क दुर्घटना की जांच सीबीआई (CBI) को सौंपे जाने की सोमवार देर रात सिफारिश की थी.
उप्र के प्रधान गृह सचिव अरविंद कुमार ने कहा था, ‘‘(उप्र) सरकार ने रायबरेली जिले के गुरबख्शगंज थाना में आईपीसी की धारा 302,307, 506,120 के तहत दर्ज अपराध संख्या 305/2019 की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है. इस बारे में एक औपचारिक अनुरोध भारत सरकार को भेजा गया है.’’ यह भी पढ़े-उन्नाव रेप केस: MLA कुलदीप सेंगर के खिलाफ बीजेपी ने की बड़ी कार्रवाई, बवाल के बाद किया सस्पेंड
युवती ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar)पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. सीबीआई (CBI) दुष्कर्म मामले की पहले से जांच कर रही है. रविवार को रायबरेली में तेज गति से जा रहे ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें युवती, उसकी रिश्तेदार और वकील सवार थे.
केजीएमयू ट्रामा सेंटर के प्रवक्ता डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि अभी भी पीड़िता की हालत कल जैसी ही बनी हुई है. उसकी हालत में कोई सुधार नहीं आया है. पीड़िता को वेंटीलेटर पर रखा गया है और एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. यह भी पढ़े-उन्नाव रेप पीड़िता की कार को टक्कर मारने वाला ट्रक सपा नेता के भाई के नाम पर रजिस्टर्ड, हादसा या साजिश ?
सूत्रों का कहना है कि, सीबीआई (CBI) इस मामले में जल्द से जल्द केस दर्ज कर आगे की जांच करेगी. अगले एक-दो दिन में सीबीआई (CBI) की टीम घटना स्थल का भी मुआयना करेगी. साथ ही इस केस में गिरफ्तार किए गए ट्रक के ड्राइवर, क्लीनर और मालिक से पूछताछ भी कर सकती है.
उत्तरप्रदेश पुलिस ने दुर्घटना मामले में सोमवार को सेंगर और नौ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.
(भाषा इनपुट के साथ)