नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है. उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कुलदीप सेंगर को काफी समय पहले पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. माना जा रहा है कि बीजेपी ने यह कार्रवाई दुष्कर्म पीड़िता की कार को ट्रक द्वारा टक्कर मारने की घटना के बाद दबाव में आकर की है. पुलिस ने इस मामलें में सेंगर के खिलाफ केस भी दर्ज किया हुआ है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को कहा कि कुलदीप सेंगर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है और वह निलंबित रहेंगे. मामले में सीबीआई जांच चल रही है. उनके दर्जे में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
गौरतलब हो कि बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता की गाड़ी को रविवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस इस मामले में हत्या की साजिश और हादसा, दोनों मानकर जांच कर रही है. उधर, इस घटना के बाद से सूबे के विपक्षी दल बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोल रहे है. हालांकि सीएम योगी ने इस दुर्घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की है.
UP BJP Chief Swatantra Dev Singh on Unnao rape case accused Kuldeep Singh Sengar: He was suspended from the party and will stay suspended. CBI inquiry in the case is underway. pic.twitter.com/QxZrCygM7E
— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2019
उन्नाव में रहने वाली पीड़िता की मां ने आरोप लगाया था कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने आवास पर 2017 में उनकी बेटी का बलात्कार किया था. फिलहाल सेंगर जेल में बंद है. लेकिन पीड़िता की मां का आरोप है कि वह जेल में होने के बाद भी उनके खिलाफ साजिश रच रहा है.
यह भी पढ़े- उन्नाव रेप केस: पीड़िता के परिजनों का धरना खत्म, चाचा को मिली 1 दिन की पैरोल
रविवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर पीड़िता की कार से एक ट्रक टकरा गया था. दुर्घटना में पीड़िता की चाची व अन्य एक महिला की मौत हो गई. यह सभी दुष्कर्म पीड़िता के चाचा से मिलकर वापस आ रहे थे, जो जालसाजी के मामले में रायबरेली जेल में बंद है. पुलिस ने ट्रक के मालिक देवेंद्र सिंह और चालक आशीष पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी बीच देखा गया कि ट्रक की नंबर प्लेट पर काला रंग पुता हुआ था जो मामले में बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता हैं. सूत्रों के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक समजवादी पार्टी के नेता नंदू पाल का है.