CCD संस्थापक वीजी सिद्धार्थ की गुमशुदगी पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार बोले- इस घटना पर विश्वास करना मुश्किल
वीजी सिद्धार्थ और डीके शिवकुमार (Photo Credits: PTI/ANI)

कैफे कॉफी डे (CCD) के संस्थापक वी. जी. सिद्धार्थ (VG Siddhartha) के लापता होने पर कर्नाटक कांग्रेस (Karnataka Congress) के नेता डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने कहा कि इस घटना पर विश्वास करना मुश्किल है. मैंने जांच के लिए कहा है. वह देश के लिए एक संपत्ति हैं. हमें नहीं पता कि क्या वह लापता हैं या कोई उन्हें ले गया है. उधर, जनता दल सेक्‍युलर (JDS) के अध्‍यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (HD Deve Gowda) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा (SM Krishna) के बेंगलुरु (Bengaluru) स्थित आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. बता दें कि सीसीडी के संस्थापक वी. जी. सिद्धार्थ एसएम कृष्णा के दामाद हैं.

दरअसल, वी. जी. सिद्धार्थ सोमवार की शाम से लापता हैं. पुलिस के मुताबिक वह सक्लेश्पुर जा रहे थे लेकिन अचानक उन्होंने अपने चालक से मंगलुरु चलने को कहा. दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रवती नदी पर बने पुल के पास वह कार से उतर गए और उन्होंने चालक से कहा कि वह टहलने जा रहे हैं. दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त सेंथिल शशिकांत सेंथिल ने कहा, ‘‘उन्होंने (सिद्धार्थ) चालक से उनके आने तक रुकने को कहा. जब वह दो घंटे तक वापस नहीं आए तो चालक ने पुलिस से सम्पर्क कर उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई.’’ यह भी पढ़ें- CCD संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का अब तक कोई सुराग नहीं, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

उन्होंने बताया कि 200 से अधिक पुलिसकर्मी और गोताखोर 25 नौकाओं के जरिए उनकी तलाश कर रहे हैं. उपायुक्त ने बताया कि खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा एसएम कृष्णा से मिलने उनके घर पहुंचे और उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की.

भाषा इनपुट