मऊ, 4 मार्च : यूपी में सातवें चरण के मतदान के पहले बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे व मऊ सदर से प्रत्याशी अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) पर भड़काऊ भाषण देने पर केस दर्ज हुआ है. जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और सपा गठबंधन के प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने सरकार बनने पर अफसरों से हिसाब-किताब की धमकी दी है. सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अब्बास का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अखिलेश यादव का नाम लेकर कहा है कि ट्रांसफर से पहले अधिकारियों से हिसाब-किताब होगा. वीडियो वायरल होने के बाद एडीजी लॉ प्रशांत कुमार की ओर से कार्रवाई का आदेश दिया है. अब्बास के खिलाफ मऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.उप्र चुनाव: खराब सड़कें, लावारिस पशु, मंहगाई जैसे मुद्दे भाजपा के लिए चुनौती
बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे को मऊ से ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने मैदान में उतारा है. अब अब्बास अंसारी के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ पुलिस वीडियो की जांच भी कर रही है. मऊ में शुक्रवार को ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की अब्बास अंसारी के समर्थन में जनसभा भी होनी है. मऊ के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि प्रत्याशी अब्बास अंसारी के वायरल विडियों के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर आचार संहिता के उलंघन के सम्बन्ध में धारा 171 ,506 का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा इस सम्बन्ध में निवार्चन अधिकारी 356-मऊ सदर, मऊ को अग्रिम कार्यवाही हतु रिपोर्ट दी गयी है.
प्रत्याशी अब्बास अंसारी के वायरल विडियों के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर आचार संहिता के उलंघन के सम्बन्ध में धारा 171च,506 भादावि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा इस सम्बन्ध में निवार्चन अधिकारी (RO) 356-मऊ सदर, मऊ को अग्रिम कार्यवाही हतु रिपोर्ट दी गयी है। #UPPolice pic.twitter.com/I3Rz7KJDiW
— mau police (@maupolice) March 4, 2022
#WATCH | I've told SP chief Akhilesh Yadav that no transfers or postings will happen for 6 months as 'hisab kitab' will happen with them first and only then their transfer certificates will be stamped: Abbas Ansari, SP alliance candidate from Mau seat, Uttar Pradesh (03.03.2022) pic.twitter.com/NQ9farLMov
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2022
ज्ञात हो कि अब्बास अंसारी ने गुरुवार को एक चुनावी सभा में बयान दिया था, इस सभा का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय है. जिसका संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई की है. इस वीडियो में अब्बास अंसारी जनता से कह रहे हैं, "सूद समेत वापस लौट आऊंगा, जो आज डंडा चला रहे हैं, यहां पर मुख्यमंत्री होने वाले अखिलेश भैया से कह कर आया हूं. छह महीने तक कोई ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगा. जो है वह यही रहेगा, जिस जिसके साथ जो जो किया है, उसका हिसाब किताब यहां देना पड़ेगा. सपा सरकार बनने पर अधिकारियों से अच्छी तरह से निपटा जाएगा." मऊ से पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी की जगह पर इस बार उनके बड़े बेटे अब्बास अंसारी मैदान में हैं.