इमरान खान के शपथ ग्रहण में जाकर बुरे फंसे नवजोत सिंह सिद्धू
गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पाक आर्मी चीफ को गले लगाने पर सफाई देते हुए कहा कि कमर बाजवा ने शांति की बात की तो मैंने उनको झप्पी दे दी.
मुजफ्फरपुर. कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मुजफ्फरपुर में केस दर्ज किया गया है. खबरों की मानें तो अधिवक्ता सुधीर ओझा ने सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. सिद्धू के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है. बता दें कि सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए थे. समारोह में सिद्धू ने पाक के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को गले लगाया था.
गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पाक आर्मी चीफ को गले लगाने पर सफाई देते हुए कहा कि कमर बाजवा ने शांति की बात की तो मैंने उनको झप्पी दे दी. यह भी पढ़े-PAK आर्मी चीफ बावजा से गले मिलने पर बुरे फंसे सिद्धू, देशद्रोह का केस हो सकता है दर्ज
सिद्धू ने कहा कि यदि कोई मेरे पास आए और कहे कि हम एक ही संस्कृति से ताल्लुक रखते हैं और हम गुरु नानकदेव के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर सीमा को खोलेंगे तो मैं क्या करता? आर्मी चीफ ने मुझे गले लगाया और कहा कि वह शांति चाहते हैं.
जानकारी के अनुसार सिद्धू पर देशद्रोह की धाराएं 124A, 153B, 504 IPC के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा मुजफ्फरपुर के सीजेएम की अदालत में दर्ज किया गया है.
सीएम अमरिंदर सिंह हैं नाखुश
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनके कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से इस्लामबाद में गले मिलना 'अच्छा भाव-प्रदर्शन नहीं था और इससे पूरी तरह से बचा जा सकता था. मुख्यमंत्री ने बातचीत में यहां कहा कि जब रोज सीमा भारतीय सैनिक मारे जा रहे हैं, तो ऐसे में सिद्धू को इस भाव प्रदर्शन से बचना चाहिए था.