नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध प्रदर्शन के दौरान कई जगहों से हिंसक घटनाएं सामने आयी थी. जिसके बाद सूबे की योगी सरकार (Yogi Govt) ने जिन लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है उनकी तस्वीरें जगह-जगह लगाई थी. जिसे लेकर राजनीति शुरू है और मामला हाईकोर्ट सहित सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस पोस्टर को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए उसे तुरंत हटाने का निर्देश भी दिया है. लेकिन अब तक पोस्टर लगे हुए हैं. इसी बीच सूबे में विपक्ष की भूमिका अदा कर रही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सरकार के पोस्टर के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं. समाजवादी पार्टी ने ये पोस्टर वसूली वाले पोस्टर की बगल में लगाया हुआ है.
इस पोस्टर में यौन शोषण के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद और बलात्कार व हत्या के मामले में कोर्ट की तरफ से दोषी करार कुलदीप सिंह सेंगर की तस्वीर लगी है. इसके साथ ही पोस्टर पर शीर्षक लिखा है, 'ये हैं प्रदेश की बेटियों के आरोपी, इनसे रहें सावधान.' यह भी पढ़े-CAA Protesters Poster: इलाहाबाद HC के बाद सुप्रीम कोर्ट भी सख्त-योगी सरकार को दिया बैनर हटाने का निदेश, कहा-कानून नहीं देता इसकी अनुमति
ANI का ट्वीट-
SP leader, IP Singh had put up poster against former BJP leader Kuldeep Sengar&Chinmayanand near the hoardings put up by UP Govt, with names,addresses&photos of those accused of violence during protests against #CAA. The poster put up by IP Singh was later removed by police. pic.twitter.com/WAZS4dkmZE
— ANI UP (@ANINewsUP) March 13, 2020
ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह ने राजधानी लखनऊ में यह पोस्टर लगाए हैं. उन्होंने पोस्टर को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है कि जब कानून और आदेश का पालन सरकार नहीं कर रही तो वो भी पोस्टर लगा रहे हैं. गौर हो कि कुलदीप सिंह सेंगर और स्वामी चिन्मयानंद भारतीय जनता पार्टी में थे, लेकिन जैसे ही इन दोनों के खिलाफ मामला सुर्खियों में आया पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.