एनआरसी के बजाय मोदी-शाह को ‘नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयड यूथ’ बनाना चाहिए: दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के बजाय देश के बेरोजगार लोगों के लिए ‘नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयड यूथ’ बनाना चाहिए. इसके अलावा, उन्होंने मोदी सरकार के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर देश के बेरोजगारों को रोजगार देने की जगह धार्मिक कार्यों के काम में लगाने का आरोप लगाया है.

दिग्विजय सिंह (Photo Credits: ANI)

भोपाल. कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के बजाय देश के बेरोजगार लोगों के लिए ‘नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयड यूथ’ बनाना चाहिए. इसके अलावा, उन्होंने मोदी सरकार के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर देश के बेरोजगारों को रोजगार देने की जगह धार्मिक कार्यों के काम में लगाने का आरोप लगाया है. सीएए एवं एनआरसी पर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों द्वारा किये जा रहे विरोध पर देश में अधिकांश हिन्दुओं का समर्थन न मिलने के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में दिग्विजय ने यहां संवाददाताओं को बताया कि आरएसएस ने इस देश में बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की बजाय उनको कभी कांवड़ यात्रा निकालने, कभी चुनरी यात्रा निकालने, कभी भंडारा करने के जैसे काम में लगा दिया है.

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं उन युवकों से कहना चाहता हूं आज नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) बनाने के बारे में मांग करने के बजाय अमित शाह-मोदी से मांग करो कि ‘नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयड यूथ’ बनाइये. ’’दिग्विजय ने कहा, ‘‘बेरोजगार लोगों का रजिस्टर बनाइये। सिटिजन रजिस्टर तो हमारे पास पहले से बना हुआ है. आधार कार्ड पर हमारा बायोमेट्रिक लेते हो, वोटर कार्ड आपके पास हैं. अब एनआरसी की जरूरत क्या है?’’ यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: प्रकाश आंबेडकर ने CAA और NRC को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज, 24 जनवरी को भारत बंद का ऐलान

उन्होंने बताया, ‘‘मैं बेरोजगारों से कहना चाहता हूं कि धर्म का पालन करो. धर्म के पालन करने में कोई किसी को नहीं रोकता. लेकिन इनके बहकावे में मत आओ. ये तुमको रोजगार नहीं दे रहे हैं, तुमको उस रास्ते पर ले जा रहे हैं, जिसमें रोजगार नहीं मिलता.’’

दिग्विजय ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘केवल भावनाएं भड़का कर लोगों को वोट कमाने का एक माध्यम बना लिया है. इस बात को समझने की जरूरत है. मेरी मांग है ‘नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयड यूथ’ अमित शाह एवं नरेन्द्र मोदी को बनाना चाहिए.

Share Now

\