Budget 2020: राहुल गांधी ने बजट को बताया खोखला, कहा- बेरोजगारी का कोई हल नहीं निकाला

राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "सबसे जरूरी मुद्दा बेरोजगारी है, लेकिन सरकार के इस बजट में ऐसा कुछ नहीं दिखा जिससे युवाओं को रोजगार मिले.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit-PTI)

बजट 2020: लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) के बजट भाषण के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "सबसे जरूरी मुद्दा बेरोजगारी है, लेकिन सरकार के इस बजट में ऐसा कुछ नहीं दिखा जिससे युवाओं को रोजगार मिले. राहुल गांधी ने कहा कि यह इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण हो सकता है. लेकिन इसमें कुछ ठोस नहीं था. राहुल गांधी ने बजट को खोखला बताया. उन्होंने कहा बजट पुरानी बातों को दोहराया गया है. राहुल गांधी ने कहा कि यह बजट दिशाहीन है और वित्तमंत्री भटक गई है. उन्होंने कहा कि निर्मला जी ने दो घंटे से ज्यादा बोला और कई बातें दोहराई. यह सरकार की नीति है बस बोलते जाओ. बजट में बेरोजगारी का कोई हल नहीं निकाला गया.

राहुल गांधी ने कहा, मैंने ऐसा कोई रणनीतिक विचार नहीं देखा जिससे हमारे युवाओं को रोजगार मिले. मैंने सामरिक चीजें देखी, लेकिन कोई केंद्रीय विचार नहीं था. राहुल गांधी ने कहा, बजट भाषण में सरकार की मानसिकता दिखी, सभी बात करते हैं, लेकिन कुछ भी नहीं हो रहा है.

बजट पर राहुल गांधी के प्रतिक्रिया-

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्विटर पर बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ''निर्मला जी, 1. पांच ट्रिलियन इकोनामी जुमला ही निकली? 2. बजट में रोज़गार शब्द का ज़िक्र तक नहीं ? 3. पांच नए स्मार्ट सिटी बनाएंगे? पिछले सौ स्मार्ट सिटी का ज़िक्र तक नहीं. 4. ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की संख्या बढ़ कैसे गई?''

रणदीप सुरेजवाला का ट्वीट-

करीब पौने तीन घंटे के लंबे बजट भाषण में आखिर में गला खराब होने की वजह से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आखिरी के दो-तीन पृष्ठ नहीं पढ़ पाई. लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति से उसे पढ़ा मानकर सदन के पटल पर रख दिया. बजट 2020 में मोदी सरकार ने टैक्स पेयर्स, कृषि, स्वास्थ्य को लेकर कई बड़े ऐलान किए.

Share Now

\