2019 से पहले सियासी रक्षाबंधन: मायावती ने अभय चौटाला को बांधी राखी, गोहाना रैली में भी जाएंगी
Photo: Twitter

नई दिल्ली: जैसे-जैसे 2019 के आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे नए समीकरण बन और बिगड़ रहे हैं. सभी राजनैतिक दल अपने-अपने तरीकों से आने वाले आम चुनाव की दिशा में अपने कदम बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी एक अलग तरीके से राजनीति में रिश्ते बनाने की कोशिश की है. बुधवार को उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला को राखी बांधी और उन्हें अपना भाई बना लिया. मायावती के इस कदम को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि मायावती अगले चुनावों के मद्देनजर इंडियन नेशनल लोकदल से गठबंधन को मजबूत करने की कवायद में जुटी हैं.

बता दें कि पूर्व उपप्रधान मंत्री चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस के मौके पर इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) 25 सितंबर को गोहाना में ‘सम्मान दिवस’ समारोह का आयोजन करने जा रही है. इस समारोह में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी शामिल होंगी. इसी सिलसिले में जब अभय चौटाला बीएसपी सुप्रीमो मायावती को हरियाणा के गोहाना में आयोजित होने वाली रैली में शामिल होने का निमंत्रण देने पहुंचे तो मायावती ने उन्हें राखी बांधी और माथे पर तिलक लगाया.

बता दें कि, हरियाणा की प्रमुख विपक्षी आईएनएलडी का कुछ समय पहले ही बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन हुआ है. दोनों दलों ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने का फैसला लिया है. सूबे में फिलहाल बीजेपी की सत्कार है और मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हैं.