Lok Sabha Eletion 2024: एक अप्रैल को नगीना से चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी BSP, मायावती के भतीजे आकाश आनंद और चंद्रशेखर आजाद होंगे आमने-सामने

उत्तर प्रदेश में बसपा अध्यक्ष मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी आकाश आनंद 6 अप्रैल को नगीना से अपना चुनाव अभियान शुरू करेंगे. उनका यह चुनावी प्रचार 1 मई को कानपुर में समाप्त होगा.

Aakash anand | Credit- IANS

Lok Sabha Eletion 2024: उत्तर प्रदेश में बसपा अध्यक्ष मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी आकाश आनंद 6 अप्रैल को नगीना से अपना चुनाव अभियान शुरू करेंगे. उनका यह चुनावी प्रचार 1 मई को कानपुर में समाप्त होगा. आकाश आनंद ने यूपी में 25 रैलियां करने की घोषणा की है. वहीं. इस बार आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर भी बिना किसी गठबंधन के नगीना सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

एक ओर जहां बीएसपी के समर्थक आकाश आनंद में भविष्य का नेता देखते हैं. वहीं. कुछ लोग चंद्रशेखर रावण को दलीतों का हितैसी बताते हैं.

ये भी पढ़ें: I.N.D.I.A Protest: इंडिया गठबंधन आज दिल्ली में भाजपा मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेगा

मायावती के भतीजे आकाश आनंद और चंद्रशेखर आजाद होंगे आमने-सामने:

 

बता दें, नगीना सुरक्षित सीट से पिछले चुनाव में बीएसपी के गिरीश चंद्र जाटव जीते थे. मायावती ने उन्हें इस बार बुलंदशहर से टिकट दिया है. बीएसपी इस बार आकाश आनंद को चुनाव नहीं लड़ाएगी. वह सिर्फ पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वे पार्टी के नेशन कॉर्डिनेटर बनाए गए हैं. इस बार बीएसपी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रही है.

Share Now

\