BSP MP Ritesh Pandey to Marry Catherina: बीएसपी सांसद रितेश पांडेय इंग्लैंड की रहने वाली 'कैथरीना' से करने जा रहें हैं शादी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और लोकसभा में बीएसपी संसदीय दल के उपनेता रितेश पांडेय शादी (BSP MP Ritesh Pandey) करने जा रहे हैं. रितेश पांडेय ने सोशल मीडिया (Social Media) पर इंग्लैंड की कैथरीना (Catherina) से शादी करने के फैसले की जानकारी दी है. कैथरीना शादी करने जा रहे हैं हालांकि उन्होंने लोगों को दी गई जानकारी में तारीख का जिक्र नहीं लिया हैं.

रितेश पांडेय इंग्लैंड व उनकी होने वाली पत्नी कैथरीना (Photo Credits Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) के सांसद रितेश पांडेय (Ritesh Pandey)  शादी करने जा रहे हैं. बीएसपी सांसद पांडेय ने सोशल मीडिया (Social Media) पर इंग्लैंड की कैथरीना (Catherina) से शादी करने के फैसले की जानकारी दी है. हालांकि उन्होंने लोगों को दी गई जानकारी में तारीख का जिक्र नहीं लिया हैं. वहीं पांडेय के शादी करने के ऐलान की बाद लोग उन्हें शादी की मुबारकबाद देना शुरू कर दिए हैं.

बीएसपी सांसद पांडेय द्वारा फेसबुक पर गये पोस्ट के अनुसार उन्होंने लिखा आप सभी के साथ यह शुभ समाचार साझा करते हुए मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि कैथरीना और मैंने जीवनसाथी के रूप में आगे की यात्रा साथ पूरा करने का निर्णय लिया है. हम दोनों ने यह निर्णय अपने परिवारों के बड़ों एवं अभिभावकों के आशीर्वाद से लिया है. कैथरीना और मैं एक-दूसरे को कई वर्षों से जानते हैं और यह महसूस करते हैं कि हमारा संग-साथ हमारे कल्याण एवं लक्ष्य के लिए अच्छा है. कैथरीना मनोविज्ञान (सायकॉलजी) में डॉक्टरेट के लिए अध्ययनरत हैं और उनके पिता इंग्लैंड में चिकित्सक हैं. यह भी पढ़े पढ़े: अभिनेत्री-सांसद नुसरत जहां की शादी में खूबसूरत अंदाज में दिखीं मिमी चक्रवर्ती

वहीं उन्होंने आगे लिखा कि हमारे देश समेत समूची दुनिया अभी संकट के दौर से गुज़र रही है. ऐसे में किसी आयोजन की संभावना और परिस्थिति नहीं है. आगामी महीनों में परिस्थितियों के अनुसार जैसा निर्णय होगा, आपको उसकी जानकारी हम अवश्य देंगे. मुझे और मेरे परिवार को आपका साथ हमेशा मिलता रहा है और आपकी शुभकामनाएँ हमें आश्वस्त और सबल बनाती रही हैं. धन्यवाद

Share Now

\