लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की पांच और सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. बसपा ने मंगलवार को घोषित अपनी तीसरी सूची में धौरहरा से अरशद अहमद सिद्दीकी, सीतापुर से नकुल दुबे, मोहनलाल गंज से सी.एल. वर्मा, फतेहपुर से सुखदेव वर्मा और कैसरगंज से चन्द्रदेव राम यादव को चुनाव मैदान में उतारा है.
बसपा इससे पहले 17 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. गौरलब है कि बसपा इस बार प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन करके 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) भी शामिल है.
BSP releases a list of 5 candidates for #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/LyGEm1OJBJ
— ANI UP (@ANINewsUP) April 9, 2019
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश उन्नाव से सपा ने अन्ना महाराज को बनाया प्रत्याशी, आज करेंगे नामांकन
गठबंधन ने रायबरेली और अमेठी से प्रत्याशी नहीं उतारने की घोषणा की है. संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी राय बरेली से तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से सांसद हैं.