Twitter से जुड़ी बसपा सुप्रीमो मायावती, ये है पहला ट्वीट
ज्ञात हो कि आज के इस आधुनिक युग में सोशल मीडिया कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का प्रभावी माध्यम बन गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सभी इसका इस्तेमाल करते हैं.
बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर (Twitter) से जुड़ गई हैं. मायावती ने अभी तक सोशल मीडिया से दूरी बना रखी थी मगर लोकसभा चुनाव 2019 से पहले उन्होंने ट्विटर पर एंट्री कर सभी को चौका दिया है. हालांकि, मायावती ने अपना पहला ट्वीट 22 जनवरी को किया था. उनका ये अकाउंट अक्टूबर 2018 में बनाया गया है. बता दें कि फेसबुक पर बसपा का एक आधिकारिक पेज है लेकिन खुद मायावती किसी सोशल मीडिया से नहीं जुड़ी थीं.
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री 22 जनवरी को पहला ट्वीट कर लिखा था, भाइयो-बहनो, यह मेरा अधिकारिक ट्विटर हैंडल है और भविष्य में आप सबसे इस माध्यम से भी संवाद होगा. धन्यवाद.
ज्ञात हो कि आज के इस आधुनिक युग में सोशल मीडिया कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का प्रभावी माध्यम बन गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सभी इसका इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से नेता अपनी गतिविधियों एवं बातों को जनता तक पहुंचाते हैं. मायावती भी शायद ट्विटर के माध्यम से अपनी पार्टी का प्रचार करना चाहती हैं.