लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) के 63 वें जन्मदिन के दिन एक चेहरा लोगों के लिए पहेली बन गई थी. काफी समय बाद पता लगा कि वह कोई और नहीं बल्कि बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती का सगा भतीजा आकाश (Akash) है. आकाश को कई मौकों पर मायावती के साथ देखा गया. जिसके बाद सियासी गलियारो में बीएसपी के उत्तराधिकारी के तौर पर आकाश का नाम उछलने लगा. इस मामलें को तूल पकड़ता देख मायावती ने गुरुवार को अपने उत्तराधिकारी के नाम को लेकर बड़ा ऐलान कर डाला.
दिल्ली में मीडिया के सामने आकर बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश के पार्टी से जुड़ने की औपचारिक घोषणा की. उन्होंने साफ कहा कि आकाश अभी राजनीति में नहीं है. मायावती ने कहा मैं कांशीराम जी की शिष्या हूं, इसलिए 'जैसे को तैसा' का जवाब देने के लिए आकाश को बीएसपी आंदोलन से जोड़ा जाएगा. हम उन्हें सीखने का मौका देंगे.
यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2019: सोशल मीडिया पर बीएसपी नेताओं ने मायावती को PM के रूप में किया पेश
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि पार्टी में कोई परिवारवाद नहीं. अगर मीडिया के जातिवादी और दलित विरोधी तबके को इससे परेशानी है तो रहने दें. हमारी पार्टी को इसकी कोई परवाह नहीं है. मायावती की इस घोषणा के बाद कहा जा रहा है कि आकाश उनके उत्तराधिकारी हो सकते हैं.
BSP chief Mayawati: I will make Akash (her nephew) join BSP’s movement and give him a chance to learn. pic.twitter.com/WxT7Dj2xu6
— ANI (@ANI) January 17, 2019
मायावती से भतीजा आकाश सियासत का ककहरा सीख रहा है. आकाश मायावती के भाई आनंद का बेटा है. जो अपनी बुआ के साथ आज कल हमेशा साये की तरह रहता है. समाजवादी पार्टी (SP) और बीएसपी के गठबंधन के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव की मायावती से मुलाकात के दौरान भी आकाश उनके साथ था. इसके साथ ही मायावती के जन्मदिन पर SP अध्यक्ष अखिलेश यादव बधाई देने उनके घर पहुंचे तो वहां भी आकाश नीले सूट में नजर आया.