नई दिल्ली. कर्नाटक (Karnataka) में जेडीएस-कांग्रेस (JDS-Congress) की गठबंधन सरकार गिरने के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) एक बार फिर सूबे के मुख्यमंत्री बन गए हैं. कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) को राज्यपाल वजुभाई वाला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इस तरह बी एस येदियुरप्पा चौथी बार कर्नाटक के सीएम बनें. इससे पहले उन्होंने तीन बार कर्नाटक (Karnataka) की कमान संभाली थी. लेकिन तीनों बार वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके. बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) को 31 जुलाई को कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा.
हालांकि बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) के मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होगा, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि ‘मंत्रिमंडल में किसे शामिल किया जाएगा, इसे लेकर मैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा करुंगा और उन्हें सूचित करुंगा. यह भी पढ़े-कर्नाटक में एक बार फिर बनेगी बीजेपी की सरकार, बीएस येदियुरप्पा शाम 6 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ, 31 जुलाई तक होगा फ्लोर टेस्ट
Karnataka: BJP State President BS Yediyurappa takes oath as Chief Minister at Raj Bhavan in Bengaluru. pic.twitter.com/5tEFE8GnHN
— ANI (@ANI) July 26, 2019
बहुमत साबित करने के लिए येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) को 112 विधायकों का समर्थन चाहिए होगा. जबकि उनके पास अभी 106 विधायकों का ही समर्थन है.
चौथी बार कर्नाटक के सीएम बनें बीएस येदियुरप्पा.
बता दें कि बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) कर्नाटक के शिकारीपुर विधानसभा सीट से नौ बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. वहीं सन 2014 में शिमोगा संसदीय क्षेत्र से उन्होंने लोकसभा चुनाव जीता था. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थन से येदियुरप्पा ने 2008 में कर्नाटक में पहली बार अपनी सरकार बनाई थी. यह भी पढ़े-कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा बोले- दिल्ली से निर्देश मिलते ही हम विधायक दल को बुलाएंगे और फिर राजभवन जाएंगे
गौरतलब है कि इससे पहले बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से मुलाकात की थी और उनसे आज ही पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा था कि चूंकि वह पहले ही विपक्ष के नेता हैं तो नेता चुनने के लिए विधायक दल की बैठक बुलाने की जरुरत है.