बेंगलुरु: कर्नाटक में पिछले कई दिनों से चल रहे राजनीतिक घमासान का शुक्रवार शाम को अंत हो सकता है. सूबे में बीजेपी की कमान संभालने वाले बीएस येदियुरप्पा आज शाम 6 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. आज सुबह येदियुरप्पा ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. येदियुरप्पा को 31 जुलाई तक विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि वे आज शाम 6 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात के दौरान सरकर बनाने के लिए 105 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा.
उधर, कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने गुरुवार को कांग्रेस के तीन बागी विधायकों को दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य ठहराया. कुमार ने फैसला किया कि तीनों विधायकों के इस्तीफे ‘‘स्वैच्छिक एवं स्वाभाविक नहीं हैं’’ और इसलिए उन्हें 2023 में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने तक तत्काल प्रभाव से अयोग्य करार दिया.
अपना फैसला सुनाते हुए अध्यक्ष ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में बाकी 14 मामलों पर भी फैसला करेंगे. यह भी पढ़े- कुमारस्वामी सरकार के गिरने के बाद बीएसपी विधायक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फ्लोर टेस्ट में मैंने वहीं किया जो मुझे पार्टी ने कहा था
BS Yeddyurappa,BJP: I just met the Governor, I will take oath as Chief Minister today at 6 pm. #Karnataka pic.twitter.com/LkemKmqQP6
— ANI (@ANI) July 26, 2019
गौरतलब है कि 23 जुलाई को विधानसभा में हुए शक्ति-परीक्षण में कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ गई थी. कुमारस्वामी द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 99 और विरोध में 105 मत पड़े थे. इस तरह कुमारस्वामी सरकार के विश्वासमत हारने के बाद तीन सप्ताह से चले रहे सियासी नाटक का पटाक्षेप हो गया था.