
KTR’s Tweet on Congress Party: दिल्ली में करीब 10 साल की आप सरकार के बाद अब बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. इस बार बीजेपी को दिल्ली में 48 सीटें मिलते हुए दिखाई जा रही है तो वही आप पार्टी को 22 सीटें जीतते हुए दिखाया गया है. कांग्रेस पार्टी को 0 सीटें दिखाई गई है. इसपर अब तेलंगाना के बीआरएस पार्टी के नेता केटीआर ने तंज कसा है.
कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन पर तंज कसते हुए भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने भाजपा को कथित तौर पर जीत दिलाने के लिए राहुल गांधी को बधाई दी. उन्होंने अपने एक्स हैंडल से लिखा ,' राहुल गांधी को बधाई बीजेपी को चुनाव जीतवाने के लिए, फिर एक बार. सोशल मीडिया पर उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. इसके साथ ही उनका पिछले साल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का विरोध किया था.ये भी पढ़े:‘भाजपा हमें इस जीवनकाल में नहीं हरा सकती’, हार के बाद केजरीवाल का पुराना वीडियो वायरल
केटीआर ने दी राहुल गांधी को बीजेपी के जीतने पर बधाई
Congrats to Rahul Gandhi for winning the election for BJP, yet again!
Well done 👏 https://t.co/79Xbdm7ktw
— KTR (@KTRBRS) February 8, 2025
पिछले साल केटीआर ने कांग्रेस का किया था विरोध
पिछले वर्ष केटीआर ' इंडिया टुडे ' के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उस दौरान उन्होंने कहा था की ,' बीजेपी को रोकना कांग्रेस के लिए नामुमकिन है. अगर बीजेपी को उन्हें रोकना होता तो वे यूपी में लड़े, गुजरात में लड़े, बिहार में रोके, वहां वे कुछ नहीं कर सकते. वे यहां आकर जो बीजेपी को रोक सकती है, ऐसी पार्टियों को वे हराने की कोशिश करती है. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी जब तक है, वे मोदी के सबसे बड़े कार्यकर्ता है. जब तक राहुल गांधी है, मोदी को जो करना है वे करेंगे.
मोदी को केवल क्षेत्रीय पार्टियां ही रोक सकती है
कार्यक्रम में उन्होंने ये भी कहा था कि मोदी को केवल क्षेत्रीय पार्टियां ही रोक सकती है. क्षेत्रीय ताकतवर नेता ही मोदी को रोक सकते है, जैसे केसीआर, केजरीवाल, ममता बनर्जी और स्टालिन. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा था कि 'भारत जोड़ो यात्रा ' के दौरान वे गुजरात नहीं गए थे.