Kunal Kamra Show Controversy: कुणाल कामरा के हैबिटेट स्टूडियो में हथौड़ा लेकर पहुंची BMC, कॉमेडियन के खिलाफ केस भी दर्ज; कुल 11 गिरफ्तार (Watch Video)
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक गाने को लेकर मुंबई में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को गद्दार बताकर टिप्पणी की, जिस पर बवाल मच गया. इस विवाद के चलते बीएमसी की टीम हथौड़े लेकर उनके स्टूडियो पहुंच गई.
Kunal Kamra Show Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक गाने को लेकर मुंबई में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को गद्दार बताकर टिप्पणी की, जिस पर बवाल मच गया. इस विवाद के चलते बीएमसी की टीम हथौड़े लेकर उनके स्टूडियो पहुंच गई. इससे पहले शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने उनके स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी. मुंबई पुलिस ने कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि आप कॉमेडी कर सकते हैं, लेकिन किसी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि किसी की स्वतंत्रता का हनन किया जाए. इसलिए कामरा को माफी मांगनी होगी.
कामरा के स्टूडियो में हथौड़ा लेकर पहुंची BMC
पुलिस ने 11 गिरफ्तार किए
शिवसेना (यूबीटी) और विपक्ष की प्रतिक्रिया
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कामरा का समर्थन किया. उन्होंने कहा, "उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया, उन्होंने सिर्फ अपने विचार व्यक्त किए. कुणाल कामरा ने व्यंग्य नहीं, वास्तविकता पेश की. जो गद्दार है वो गद्दार है. इस बीच, संजय राउत (शिवसेना यूबीटी) ने कहा, "कुणाल कामरा पहले भी राजनेताओं पर टिप्पणी करते रहे हैं, लेकिन स्टूडियो में तोड़फोड़ करना गलत है."
कौन-कौन गिरफ्तार?
कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ के बाद शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तोड़फोड़ के सिलसिले में अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.