BMC Election Results 2026 LIVE: बीएमसी चुनाव में कांग्रेस ने खोला खाता, धारावी वार्ड 183 से आशा काले की बड़ी जीत; शिंदे गुट की उम्मीवार को हराया
(Photo Credits FB)

BMC Election Results 2026 LIVE: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव के नतीजों की घोषणा के साथ ही पहला आधिकारिक परिणाम सामने आ गया है. मुंबई के धारावी इलाके के वार्ड संख्या 183 से कांग्रेस की उम्मीदवार आशा काले (Asha Kale) ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने शिवसेना (शिंदे गुट) की उम्मीदवार वैशाली शेवाळे को 1,450 वोटों के अंतर से पराजित किया. आशा काले की इस जीत के साथ ही बीएमसी के रण में कांग्रेस ने अपना खाता खोल लिया है.

कांटे की टक्कर में शिवसेना को दी मात

धारावी का वार्ड नंबर 183 इस बार काफी चर्चा में था, क्योंकि यहां से चुनाव लड़ रहीं वैशाली शेवाळे पूर्व सांसद राहुल शेवाळे की रिश्तेदार (साली) हैं. शुरुआती रुझानों में यहां कड़ी टक्कर देखी जा रही थी, लेकिन अंतिम राउंड की गिनती के बाद आशा काले ने बढ़त बना ली. यह भी पढ़े: Mumbai BMC Election Result 2026: शुरुआती रुझानों में बीजेपी 9 सीटों पर आगे, शिवसेना UBT 4 और शिंदे गुट 3 सीटों पर बढ़त

  • आशा काले (कांग्रेस): 5,406 वोट मिले.

  • वैशाली शेवाळे (शिवसेना): 4,166 वोट प्राप्त हुए.

धारावी में कांग्रेस का दबदबा बरकरार

धारावी को पारंपरिक रूप से कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, जहाँ सांसद वर्षा गायकवाड और विधायक ज्योति गायकवाड का गहरा प्रभाव है. आशा काले की जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि स्थानीय स्तर पर इस क्षेत्र में कांग्रेस की पकड़ काफी मजबूत है. इस वार्ड में एमएनएस (MNS) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के उम्मीदवार भी मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और शिवसेना के बीच ही रहा.

बीएमसी के शुरुआती रुझानों की स्थिति

बीएमसी की कुल 227 सीटों के लिए आज सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती जारी है. ताजा रुझानों के मुताबिक:

  • महायुति (भाजपा + शिंदे शिवसेना): 62 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

  • ठाकरे गठबंधन (UBT + MNS): 39 सीटों पर आगे चल रहा है.

  • कांग्रेस: धारावी की जीत के साथ अन्य 5 वार्डों में भी शुरुआती बढ़त बनाए हुए है.

सुरक्षा और आगे की प्रक्रिया

मुंबई के 23 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक अधिकांश सीटों के परिणाम स्पष्ट होने की संभावना है. धारावी की जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है और वे जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं.