Mumbai BMC Election Result 2026: शुरुआती रुझानों में बीजेपी 9 सीटों पर आगे, शिवसेना UBT 4 और शिंदे गुट 3 सीटों पर बढ़त में
(Photo Credits WC)

Mumbai BMC Election Result 2026: एशिया की सबसे अमीर महानगरपालिका, बीएमसी (BMC) के 227 वार्डों के लिए आज वोटों की गिनती जारी है. 15 जनवरी को हुए मतदान के बाद आज, 16 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गणना शुरू हुई. शुरुआती रुझानों ने मुंबई की राजनीति में हलचल तेज कर दी है. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा शुरुआती दौर में 9 सीटों पर बढ़त बनाकर सबसे आगे चल रही है, जबकि शिवसेना के दोनों गुटों और अन्य दलों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है.

 

शुरुआती रुझान: कौन कहां खड़ा है?

सुबह 11 बजे तक के शुरुआती रुझानों के अनुसार, मुंबई की सत्ता के लिए मुकाबला बेहद रोचक बना हुआ है.

  • भाजपा (BJP): 09 सीटों पर बढ़त.

  • शिवसेना (UBT - उद्धव गुट): 04 सीटों पर बढ़त.

  • शिवसेना (शिंदे गुट): 03 सीटों पर बढ़त.

  • कांग्रेस और अन्य: 02 सीटों पर बढ़त.

धारावी जैसे महत्वपूर्ण वार्डों से परिणाम आने शुरू हो गए हैं, जहां कांग्रेस की आशा काले ने वार्ड नंबर 183 से पहली जीत दर्ज की है.

ठाकरे बंधुओं की साख और महायुति की चुनौती

यह चुनाव शिवसेना में फूट के बाद पहला बड़ा मुकाबला है. उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की जोड़ी इस बार मिलकर महायुति (भाजपा-शिंदे) को चुनौती दे रही है. वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए यह चुनाव साबित करने का मौका है कि मुंबई की जनता उनके 'विकास मॉडल' और 'असली शिवसेना' के दावे के साथ है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी, इन रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम और नई गिनती प्रणाली

मतगणना के लिए मुंबई भर में 23 केंद्र बनाए गए हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 25,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इस बार चुनाव आयोग ने गिनती की एक नई प्रणाली अपनाई है, जिससे अंतिम परिणामों की घोषणा में थोड़ी देरी होने की संभावना है. राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने स्पष्ट किया है कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक राउंड की वीडियोग्राफी की जा रही है.

227 सीटों पर हुए मतदान

बीएमसी के चुनाव लगभग 9 साल के लंबे अंतराल के बाद हो रहे हैं. पिछली बार 2017 में चुनाव हुए थे, जिसके बाद कोविड-19 और वार्डों के सीमांकन (Delimitation) के विवादों के कारण चुनाव टलते रहे. इस बार 227 वार्डों के लिए कुल 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज शाम तक पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा