गुजरात राज्यसभा उपचुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी, कांग्रेस विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और जुगल ठाकोर (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और स्मृति ईरानी (Smriti Irani) द्वारा खाली की गई दो राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों के लिए हुए चुनावों में बीजेपी को जीत हासिल हुई है. बीजेपी की ओर से उम्मीदवार विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) और जुगल ठाकोर (Jugal Thakor) जीत दर्ज करने में सफल हुए. बता दें कि अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह जाला ने क्रॉस वोटिंग की. वहीं राज्य के कृषि मंत्री आरसी फालदू का वोट तकनीकी गलती के कारण अयोग्य हो गया था.

कांग्रेस (Congress) ने इस चुनाव पर अपनी आपत्‍त‍ि दर्ज कराई है. इसलिए आधिकारिक तौर पर परिणाम देर से घोषित हुए. इससे पहले बीजेपी (BJP) के दोनों उम्‍मीदवार एस जयशंकर (S Jaishankar) को 104 और जुगल ठाकोर (Jugal Thakor) को 105 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के दोनों उम्‍मीदवार को 70-70 वोट मिले. यह भी पढ़े-गुजरात राज्यसभा चुनाव: दोनों सीटें बीजेपी को मिलनी तय, जानिए कैसे

जीत के बाद एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि समर्थन के लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. जैसा कि मैंने अपने नामांकन के दौरान कहा था कि विदेश मंत्री और गुजरात की स्वाभाविक भागीदारी है. ऐसा कोई देश नहीं है जहां गुजराती नहीं है. यदि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है, तो गुजरात की इसमें भूमिका है.

जुगल ठाकोर 9Jugal Thakor) ने कहा कि मैं बीजेपी (BJP) के विधायकों और अन्य पार्टियों के विधायकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया है.

बता दें कि उपचुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने व्हिप जारी किया था. इसके बावजूद कांग्रेस के दो विधायक अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह ने क्रॉस वोटिंग की.

गौरतलब है कि कांग्रेस (Congress) की ओर से चंद्रिका चुड़ासमा और गौरव पांड्या उम्मीदवार थे. दोनों ही नेताओं को हार मिली है.