BJP New Plan For Muslims: मुसलमानों को रिझाने के लिए बीजेपी का नया प्लान, उर्दू-अरबी में होगा चुनाव प्रचार (Watch Tweet)
BJP Photo | Credit- ANI

BJP New Plan For Muslims: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पार्टी हर तबके के वोट को पाने के लिए हर दिन नई-नई रणनीति बना रही है. इसी कड़ी में बीजेपी ने मुस्लिमों को रिझाने के लिए नया कदम उठाया है. पार्टी अब यूपी की मस्जिदों और मदरसों में भी चुनाव प्रचार करेगी. इन जगहों पर उर्दू और अरबी भाषा में 'मन की बात' पुस्तक का वितरण किया जाएगा.

आज लखनऊ स्थित दरगाह हजरत कासिम शाहिद से इस प्रचार अभियान की शुरुआत होगी. बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा को मिली है जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेश भर के मस्जिदों-मदरसों के पास जाकर उर्दू और अरबी भाषा में बीजेपी का प्रचार-प्रसार करेंगे. इन इलाकों में उर्दू में 'फिर एक बार मोदी सरकार' के पोस्टर भी लगाए जाएंगे.

इस खबर से जुड़ा ट्वीट देखें: 

बीजेपी उर्दू-अरबी में करेगी चुनाव प्रचार

बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के फॉमूले पर काम कर रही है. यहीं वजह है कि बीजेपी को अब मुस्लिम समाज के लोगों का भी साथ मिल रहा है. हम इस अभियान के जरिए मोदी की हर एक गारंटी को अपने समाज के लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे. अरबी और उर्दू में प्रचार करके हम लोगों में बीजेपी के प्रति राय बनाएंगे.