अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- इलेक्शन में सर्जिकल स्ट्राइक के कारण दिल्ली से नहीं मिलेगी मदद

दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharataiya Janata Party) को पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक ' का राजनीतिकरण करने से दिल्ली में लोकसभा चुनाव में मदद नहीं मिलेगी.

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Image: PTI/File)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharataiya Janata Party) को पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक ' का राजनीतिकरण करने से दिल्ली में लोकसभा चुनाव में मदद नहीं मिलेगी. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर जो भी हुआ और बीजेपी जिस तरीके से उसे पेश कर कर रही है, उसने इसका राजनीतिकरण कर दिया है.

यह बीजेपी को नुकसान पहुंचा रहा है. ऐसी धारणा है कि इससे बीजेपी को मदद मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं है, दिल्ली में तो कम से कम ऐसा नहीं होगा." केजरीवाल ने कहा कि लोग अब बड़ी संख्या में बंट गए हैं, एक तो वे जो 'मोदी भक्त' हैं और दूसरे वे जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन नहीं करते. उन्होंने कहा कि आप पार्टी मोदी को हराने के लिए वह सब करेगी, जो उसके बस में है.

यह भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का दवा, कहा- मेरे रहते 19 सर्जिकल स्ट्राइक हुई, हमने कभी ढिंढ़ोरा नहीं पीटा

केजरीवाल ने यह भी कहा कि कई लोगों ने मुझे बताया कि उन्हें लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पुलवामा जैसे हमले की आशंका थी. उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ वो कह रहा हूं, जो लोगों ने हमें बताया..उन्होंने हमें बताया था कि उन्हें बीते दो वर्षो से ऐसी आशंका थी कि वे (बीजेपी ) या तो राम मंदिर पर संघर्ष को हवा देंगे या भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा कर देंगे."

Share Now

\