पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा- 15 से 26 अक्टूबर तक पार्टी पूरे राज्य में निकालेगी 'गांधीजी संकल्प यात्रा'
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी 15 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक पूरे राज्य में 6600 किलोमीटर लंबी 'गांधीजी संकल्प यात्रा' आयोजित करने वाली है. बीजेपी इस यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल के सभी 42 लोकसभा क्षेत्रों को कवर करेगी.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) 15 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक पूरे राज्य में 6600 किलोमीटर लंबी 'गांधीजी संकल्प यात्रा' (Gandhiji Sankalp Yatra) आयोजित करने वाली है. बीजेपी इस यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल के सभी 42 लोकसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. दिलीप घोष के अनुसार, पश्चिम बंगाल की बीजेपी यूनिट इस यात्रा के माध्यम से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के आदर्शों और सिद्धांतों (Ideals and Principles) को जमीनी स्तर के लोगों तक ले जाना चाहती है.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले महीने को पार्टी के देश भर के प्रदेश पदाधिकारियों और सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधा संवाद किया था. अमित शाह ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश भर में आयोजित होने वाली गांधी संकल्प यात्रा को अविस्मरणीय बनाने का आह्वान किया था. यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने बांग्लादेशी मुस्लिमों को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बताया खतरा, कहा- राज्य में भी लागू हो NRC.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी पहले के मुकाबले अधिक मजबूत हुई है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 18 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. अब बीजेपी की नजर पश्चिम बंगाल में साल 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है.