नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी है. दूसरी तरफ राज्य में विधानसभा के चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) को महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं. बावजूद इसके विपक्ष और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) प्रचार के दौरान शाहीन बाग (Shaheen Bagh) का मुद्दा उठाकर एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इसी बीच बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ शिकायत की है. बीजेपी (BJP) ने चुनाव आयोग (Election Commission) को लिखित शिकायत देकर अपील करते हुए कहा है कि आप के नेता राजधानी दिल्ली के विभिन्न जगहों पर नागरिकता कानून के विरोध की आड़ में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
बीजेपी ने अपनी शिकायत में आगे कहा कि हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि 'शाहीन बाग सहित दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे अन्य विरोध प्रदर्शनों का खर्च संबंधित ‘आप’ उम्मीदवारों के खातों में जोड़ा जाना चाहिए, क्योंकि वे विरोध की आड़ में अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं. यह भी पढ़े-जामिया फायरिंग: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं, दिल्ली कमिश्नर को कठोर कार्रवाई करने का दिया निर्देश
ANI का ट्वीट-
BJP also demands that an independent Election Expenditure Observer be appointed 'to inquire and verify the facts on the ground so that appropriate action can be taken against the culprits.' https://t.co/5c6oAy2Ksh
— ANI (@ANI) January 30, 2020
ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और मुख्तार अब्बास नकवी सहित भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और आम आदमी पार्टी (AAP) पर शाहीन बाग सहित दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को प्रायोजित करने का आरोप लगाया. चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी ने आप नेताओं के बयान सहित कई सबूत सौंपे हैं जिससे साबित होता है कि इन प्रदर्शनों के पीछे आम आदमी पार्टी का हाथ है.