मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर बीजेपी का मेगा प्लान, पार्टी 1000 कांफ्रेस और 750 वर्चुअल रैलियों का करेगी आयोजन

मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी 1000 वर्चुअल कांफ्रेंस करेगी. राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेतृत्व ये कांफ्रेंस करेंगे. इसके अलावा पार्टी 750 वर्चुअल रैली भी करेगी.

पीएम मोदी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 (Narendra Modi Government 2.0) को एक साल पूरा हो रहा है. ऐसे में बीजेपी (BJP) ने मेगा प्लान की तैयारी शुरू कर दी है. मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी 1000 वर्चुअल कांफ्रेंस करेगी. राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेतृत्व में कांफ्रेंस करेंगे. इसके अलावा पार्टी 750 वर्चुअल रैली भी करेगी. साथ ही पार्टी सभी मंडल में फेस कवर और सैनिटाइजर बांटेगी. बता दें कि 30 मई 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.

बीजेपी की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला 30 मई, 2020 को पूरा हो रहा है. यह वर्ष एतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा जिसमें दशकों से चली आ रही आम जनमानस की समस्याओं को दूर किया गया. यह भी पढ़ें- Mann Ki Baat 2020: कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी 31 मई को करेंगे 'मन की बात', ट्विटर पर देश की जनता से मांगे सुझाव. 

मोदी सरकार 2.0 के एक साल होने पर बीजेपी की तैयारी-

बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित एक पत्र जिसमें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, विश्व कल्याण हेतु भारत की भूमिका और COVID-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सावधानियां और स्वस्थ रहने के लिए अच्छी आदतों के संकल्प के आह्वान को देशभर में 10 करोड़ घरों तक पहुंचाना है.

पार्टी ने कहा कि मोदी सरकार की एक साल की मुख्य उपलब्धियां, आत्मनिर्भर भारत के विषय और COVID-19 से प्रभावी तरीके से लड़ने का संकल्प और चरणबद्ध तरीके से देश भर में 150 मीडिया सेंटरों में एक सप्ताह में प्रेस कांफ्रेंस करें. स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करने के लिए सभी कार्यकर्ता संकल्प लें.

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार एक बार फिर 2019 के लोकसभा चुनावों में 543 में से 303 सीटों के साथ सत्ता में आई. 11 अप्रैल 2019 से 19 मई 2019 तक सात चरणों में मतदान हुए. भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने परिणामों की घोषणा की 23 मई 2019 को की. 30 मई 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.

इस महीने की शुरुआत में, बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सरकार की छठी वर्षगांठ मनाई. 16 मई को, पार्टी ने सोशल मीडिया पर "6 साले बेमिसाल" वीडियो शेयर किया था. क्लिप में, बीजेपी का प्रदर्शन पीएम मोदी के नेतृत्व में किया गया था.

Share Now

\