शिवसेना से रूठे अमित शाह, कार्यकर्ताओं से कहा- अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी करें
शिवसेना पहले ही कह चुकी है कि वह अगले आम चुनावों में अकेले ही उतरेगी. इसी साल की शुरुआत में उद्धव ठाकरे समे शिवसेना के आला नेताओं ने अकेले चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पास किया था
मुंबई: शिवसेना द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के दौरान संसदीय कार्यवाही का बहिष्कार करने से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नाराज है और उन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं को बिना गठबंधन के चुनावी मैदान में उतरने की नसीहत दी है. रविवार को मुंबई के दौरे पर आए शाह ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वह 2019 में लोकसभा का चुनाव अकेले लड़ने की तैयारी करें. जल्दी ही बीजेपी सभी 48 सीटों के लिए प्रभारियों का ऐलान करेगी. बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं. उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में ही लोकसभा की सबसे ज्यादा सीट हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी, शिवसेना के साथ मैदान में उतारी थी और दोनों पार्टी के गठबंधन को भरी सफलता मिली थी. कांग्रेस-एनसीपी का गठबंधन चारों खाने चित हो गया था.
वहीं, शिवसेना पहले ही कह चुकी है कि वह अगले आम चुनावों में अकेले ही उतरेगी. इसी साल की शुरुआत में उद्धव ठाकरे समे शिवसेना के आला नेताओं ने अकेले चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पास किया था. बता दें कि पिछले महीने ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुलाकात हुई थी. इस दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि वह बीजेपी अध्यक्ष का अजेंडा जानते हैं मगर उनकी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पास कर रखा है जिसे वह बदलने वाले नहीं हैं.
बीजेपी अध्यक्ष संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत रविवार को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर से उनके घर पर मुलाकात की. उनके साथ मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, प्रदेश भाजपा प्रमुख रावसाहेब दानवे और पार्टी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार भी मौजूद थे.