VIDEO: देर आए दुरुस्त आए...', अखिलेश यादव के प्रयागराज दौरे पर बीजेपी ने कसा तंज, महाकुंभ में डुबकी लगा सकते हैं सपा प्रमुख
Photo- ANI

Akhilesh Yadav Arrives in Prayagraj: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज प्रयागराज दौरे पर हैं, एयरपोर्ट से उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव महाकुंभ में स्नान भी करेंगे, जिसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के इस दौरे पर कहा, "महाकुंभ में सभी का स्वागत है।.व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं और हम सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हैं."

वहीं, भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'देर आए दुरुस्त आए. हमें उम्मीद है कि अखिलेश यादव को गंगा और संगम में स्नान करने के बाद मानसिक शांति मिलेगी.'

ये भी पढें: प्रयागराज: महाकुंभ पहुंचे राकेश टिकैत ने की योगी सरकार की तारीफ, अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब

प्रयागराज पहुंचे अखिलेश यादव

महाकुंभ में सभी का स्वागत है: ब्रजेश पाठक

बीजेपी ने किया कटाक्ष

राकेश त्रिपाठी ने आगे कहा, "पिछले एक महीने से अखिलेश यादव कुंभ को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे थे. उन्होंने कुंभ का अपमान करने की कोशिश की और हर दिन कोई न कोई बयान जारी किया. अब जब वे खुद महाकुंभ पहुंचे हैं, तो उम्मीद है कि उनका मन शांत होगा."

इस बयानबाजी से यह साफ है कि महाकुंभ जैसे धार्मिक और आस्थाओं से जुड़े पर्व पर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी रहेगा.