BJP ने 10 दलबदलुओं पर खर्च किए 300 करोड़ रुपये, गोवा कांग्रेस अध्यक्ष का सनसनीखेज आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

पणजी: गोवा (Goa) राज्य कांग्रेस (Congress) इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर (Girish Chodankar) ने सोमवार को कहा कि भाजपा (BJP) ने 10 कांग्रेस विधायकों को तोड़कर खुद में शामिल करने के लिए करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी में दलबदलुओं के दिन अब गिनती के हैं. चोडनकर, भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दक्षिण गोवा में रविवार को एक व्याख्यान में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. स्वामी ने कहा था कि तटवर्ती राज्य में जो नए लोग भाजपा में शामिल हुए हैं, उन्हें 'अस्थायी तौर पर' मंत्री बनाया गया है और इसे लेकर पार्टी कैडर का भ्रम जल्द दूर हो जाएगा.

चोडनकर ने कहा कि यह 10 विधायकों के अंत की शुरुआत है, जो इस साल जुलाई में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने कहा, "वास्तव में भाजपा लोगों का इस्तेमाल करती है. सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी टिप्पणी में भाजपा के आंतरिक विचारों को जाहिर किया है. भाजपा उन्हें (दलबदलुओं) बर्बाद कर देगी. कुछ को पैसे दिए गए हैं, कुछ को निगम व मंत्रालय दिए गए हैं. उन्होंने इन विधायकों को हासिल करने के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं."

चोडनकर ने कहा, "जिन दस लोगों ने हमें छोड़ा, उनके लिए यह अंत की शुरुआत है. वे इसे महसूस करेंगे." कांग्रेस के पास राज्य में अब सिर्फ पांच विधायक है. 40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में 2017 में कांग्रेस के पास 17 विधायक थे और वह सबसे बड़ी पार्टी थी.

कांग्रेस के दस विधायक जुलाई में भाजपा में शामिल हो गए. इसमें विपक्ष के नेता चंद्रकांत कवलेकर भी शामिल हैं. 2017 के राज्य विधानसभा चुनावों के बाद तीन विधायकों ने भाजपा में शामिल होने के लिए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.