सिंदूर और मंगलसूत्र लगाने पर सांसद नुसरत जहां के खिलाफ फतवा जारी, बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने किया बचाव
पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां के खिलाफ फतवा जारी किया गया है. दरअसल, नुसरत जहां ने सफेद व बैंगनी रंग की साड़ी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर संसद में शपथ ली थी. इसी के खिलाफ देवबंद के धर्मगुरुओं ने यह फतवा जारी किया है.
पश्चिम बंगाल के बशीरहाट (Basirhat) से तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) के खिलाफ फतवा जारी किया गया है. दरअसल, नुसरत जहां ने सफेद व बैंगनी रंग की साड़ी, सिंदूर (Sindoor) और मंगलसूत्र पहनकर संसद में शपथ ली थी. इसी के खिलाफ देवबंद के धर्मगुरुओं ने यह फतवा (Fatwa) जारी किया है. उनका कहना है कि मुस्लिम लड़कियों को सिर्फ मुस्लिम लड़कों से ही निकाह करना चाहिए. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने नुसरत जहां का बचाव करते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं पर निशाना साधा है.
साध्वी प्राची ने कहा, 'अगर उन्हें फतवे ही जारी करने थे तो तीन तलाक के समर्थन में करते. लेकिन उन्होंने नहीं किए. उन्होंने मंगलसूत्र पहनने पर नुसरत जहां के खिलाफ फतवा जारी कर दिया.' बता दें कि नुसरत जहां ने 25 जून को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली थी. इस दौरान उनके हाथों में मेहंदी भी लगी थी. शपथ लेने के बाद नुसरत जहां ने कहा था कि उनकी प्राथमिकता में कई चीजें हैं और वह संसद में अपने मतदाताओं के मुद्दों को उठाएंगी. यह भी पढ़ें- तृणमूल कांग्रेस से सांसद बनीं मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां ने संसद में उठाया पहला मुद्दा, जादवपुर में फ्लाईओवर और बशीरहाट में विद्यालय खोलने की मांग की
मालूम हो कि हाल ही में नुसरत जहां की शादी हुई है. उन्होंने 15 जून को तुर्की में शादी रचाई थी. पश्चिम बंगाल के जादवपुर से निर्वाचित हुई तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए तुर्की में थीं.