केरल: मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के आवास के बाहर बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
सबरीमाला मंदिर (Photo Credit-Twitter)

केरल: सबरीमला मंदिर में 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिए जाने के विरोध में भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के आवास पर जमा होकर रविवार की रात प्रदर्शन किया. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य तिरुवनंतपुरम स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ‘क्लिफ हाउस’ के पास एकत्र हुए और प्रदर्शन किया. रविवार की रात को ही अरणमुला, कोच्चि, कोल्लम, अल्पुझा, रानी, तोडुपुझा, कलाडी, मल्लपुरम और इडुक्की में भी ऐसे प्रदर्शन हुए.

यह भी पढ़ें:  सबरीमाला मंदिर: द्वार खुलने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, कई इलाकों में धारा 144 लागू

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रमुख प्रकाश बाबू ने पीटीआई से कहा कि पुलिस की ज्यादतियों के खिलाफ सोमवार को युवा मोर्चा पूरे दिन राज्यव्यापी प्रदर्शनों का आयोजन करेगी. सन्निधानम के नादपंथल इलाके में ताजा प्रदर्शन शुरू होने के बाद रविवार की रात सबरीमला मंदिर में प्रदर्शनकारियों को एहतियातन हिरासत में लिया गया. यहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पुलिस के प्रतिबंधों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.