लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 24 उम्मीदवारों की लिस्ट, विधानसभा चुनाव के लिए भी किया 4 नामों का ऐलान
भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 24 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. लोकसभा चुनाव के लिए 24 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के अलावा बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए भी 4 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.
लोकसभा चुनाव 2019: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए 24 उम्मीदवारों की लिस्ट (24 Candidates List) जारी कर दी है. लोकसभा चुनाव के लिए 24 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के के साथ-साथ बीजेपी ने विधानसभा चुनाव (Legislative Assembly Election) के लिए भी 4 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. बीजेपी की इस लिस्ट के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के लिए जिन 4 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. उनमें ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 2 उम्मीदवारों, मध्य प्रदेश के छिंदवाडा और उत्तर प्रदेश के निघासन विधानसभा उप चुनाव के लिए 2 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
बीजेपी ने कुल सात राज्यों से 24 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिसके अनुसार, लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा से 8, झारखंड से 3, पश्चिम बंगाल से 1, उत्तर प्रदेश से 4, मध्य प्रदेश से 3, ओडिशा से 1, राजस्थान से 4 उम्मीदवारों को टिकट मिला है.
देखें 7 राज्यों से 24 उम्मीदवारों वाली बीजेपी की यह लिस्ट-
हरियाणा के अंबाला से रतन लाल कटारिया, कुरुक्षेत्र से नयब सिंह सैनी, सिरसा से सुनीता दुग्गल, करनाल से संजय भाटिया, सोनीपत से रमेश चंद्र कौशिक, भिवानी-महेंद्रगढ़ से धर्मवीर सिंह, गुड़गांव से राव इंद्रजीत सिंह, फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर चुनाव लडेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश के ग्वालियर से विवेक सेजवालकर, छिंदवाड़ा से नाथन शाह, देवास से महेंद्र सोलंकी चुनावी मैदान में उतरेंगे. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पीएम मोदी वाराणसी से तो अमित शाह गांधीनगर से लड़ेंगे चुनाव
ओडिशा के जगतसिंहपुर से बिभुप्रसाद तराई, राजस्थान के भरतपुर से रंजीता कोहली, करौली धौलपुर से मनोज रजुरिया, बारमेर से कैलाश चौधरी, राजसमंद से दिया कुमारी को चुनावी मैदान में उतारा गया है. उधर, उत्तर प्रदेश के झांसी से अनुराग शर्मा, बांदा से आर के पटेल, फूलपुर से केसरी पटेल, लालगंज से नीलम सोनकर चुनाव लडेंगी. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से ज्योतिर्मय महतो, झारंखंड के छत्रा से सुनिल सिंह, कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी यादव और रांची से संजय सेठ चुनाव लडेंगे. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, कैराना से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका का टिकट कटा
गौरतलब है कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए जिन 4 प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं उनमें ओडिशा के केंद्रपाड़ा से सुनाकर बेहेरा, काकटपुर से रबि मलिक, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से विवेक साहु और उत्तर प्रदेश निघासन से शशांक वर्मा को उतारा गया है.