जयपुर: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से रविवार को 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है. बीजेपी की इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, (Amit Shah) बालीवुड अभिनेत्री हेमामालिनी, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी का नाम शामिल हैं. ये सभी नेता राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
बीजेपी की तरफ से जारी इस लिस्ट को लेकर बीजेपी प्रवक्ता की तरफ से बताया गया कि स्टार प्रचारकों की सूची में सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रकाश जावडेकर, अर्जुनराम मेघवाल, सी.आर. चौधरी, पी.पी. चौधरी, गजेन्द्र सिंह शेखावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा सहित राज्य के कई पूर्व मंत्री भी शामिल हैं. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने लॉन्च किया ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ कैंपेन, आप भी देखिए यह Video
बता दें कि राज्य में कुल लोकसभा की 25 सीटें है. इन सीटों के लिए दो चरण में वोट डालें जाएंगे. पहले चरण में 13 सीटों के लिए 29 अप्रैल को और दूसरे चरण के 12 सीटों के लिये 6 मई को मतदान होना है. वहीं मतदान के बाद वोटों की गिनती 23 मई को होगा. इन सभी सीटों पर जीत को लेकर भारतीय जनता पार्टी दावा कर रही है.