महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: अमित शाह का दावा, राज्य में अगली सरकार भी बीजेपी-शिवसेना की बनेगी

महाराष्भाट्रर विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह सीटों के बंटवारे को लेकर ही मुंबई पहुंचे हुए है. जहां वे एक कार्यक्रम के दौरान दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना की सरकार बनेगी.

अमित शाह (Photo Credits: IANS)

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) का विगुल बज चुका है. लेकिन चुनाव को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों का बंटवारा अभी तक नहीं हो पाया है कि दोनों पार्टियां कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सीटों के बंटवारे को लेकर ही मुंबई पहुंचे हुए है. जहां वे एक कार्यक्रम के दौरान दावा करते हुए कहा किमहाराष्ट्र में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना की सरकार बनेगी. बता दें कि चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा घोषित तारीखों के मुताबिक महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होगा जिन वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.

हालांकि इसके पहले सीटों केबंटवारे को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच फोन पर कई बार बात हो चुकी है. लेकिन सार्वजनिक रूप से अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि दोनों पार्टियां कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन दोनों नेताओं की तरफ से लोगों को अब तक यही आश्वाशन दिया जा रहा है कि दोनों पार्टियां महाराष्ट्र में मिलकर चुनाव लड़ेगी. जिसका फैसला जल्द ही हो जाएगा. खबरों की माने तो दोनों पार्टियों के सीटों के बंटवारा आसान नहीं है. क्योंकि शिवसेना महाराष्ट्र में 50- 50 सीटों के गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना चाहती है. लेकिन बीजेपी उसे उतना सीटें देने की मुड़ में नहीं है. ऐसे में यदि दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर सहमती नहीं बन पाई तो बीजेपी-शिवसेना को अगल-अलग ही चुनाव लड़ना पड़ेगा. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी के साथ सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, एक-दो दिन में होगा ऐलान

बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें है. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के चुनाव के अंत में गठबंधन नहीं हो पाने पर दोनों पार्टियां अलग- अलग चुनाव लड़ी थी. जिस  चुनाव में बीजेपी को 122 तो शिवसेना को 63 सीटें मिली थी. जो चुनाव बाद शिवसेना बीजेपी को अपना समर्थन दिया और राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस बने.

Share Now

\