Assam Assembly Election 2021: जेपी नड्डा का दो दिवसीय असम दौरा कल से, पीएम मोदी ने जहां से फूंका था 2019 का बिगुल, वहीं से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार की मुहिम

असम : जहां से पीएम मोदी ने फूंका था 2019 का बिगुल, वहीं से मुहिम शुरू करेंगे नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Photo Credits: IANS)

Assam Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल का एक दिवसीय दौरा पूरा होने के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सोमवार को असम के दौरे पर जाएंगे. असम में इस साल मार्च-अप्रैल में संभावित विधानसभा चुनाव के कारण भाजपा अध्यक्ष का दौरा काफी खास है. वह सिलचर के पुलिस परेड ग्राउंड में जनसभा संबोधित कर चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे.  सिलचर वही स्थान है, जहां से प्रधानमंत्री मोदी ने रैली के जरिए 2019 के लोकसभा चुनाव का अभियान शुरू किया था.  असम के दौरे के बाद 14 जनवरी को जेपी नड्डा तमिलनाडु भी जाएंगे.

भाजपा सूत्रों ने बताया कि जेपी नड्डा सोमवार को असम के बराक घाटी के सिलचर पहुंचेंगे.  यहां पुलिस परेड ग्राउंड पर विजय संकल्प समावेशी नामक रैली को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में भाजपा अध्यक्ष के साथ राज्य के मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल, मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास आदि नेता भाग लेंगे. असम प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पंडा भी इस रैली की तैयारियों में जुटे हैं. यह भी पढ़े: kerala Assembly Election 2021: केरल विधानसभा चुनाव को लेकर BJP नेताओं की बैठक, जीत को लेकर बनाई योजना

बराक घाटी में तीन जिले शामिल हैं.  पिछले तीन दशकों से बराक घाटी की पहचान भाजपा के पारंपरिक गढ़ के रूप में है। यहां रैली के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गुवाहाटी में असम भाजपा की कोर कमेटी की बैठक लेकर विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे.  वहीं अगले दिन 12 जनवरी को जेपी नड्डा के कामाख्या मंदिर में दर्शन-पूजन का भी कार्यक्रम बताया जा रहा है.

बता दें कि इससे पूर्व 26 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह भी पूर्वोत्तर के दो दिनों के दौरे पर असम में पहुंचे थे.  गुवाहाटी में उनका भव्य स्वागत हुआ था.  असम दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह ने कई सरकारी योजनाओं की आधारशिला रखी थी. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर के विकास को केंद्र में रखकर 6 साल सरकार चलाई है.गृहमंत्री ने इस दौरान पूर्वोत्तर के विकास को लेकर मोदी सरकार के प्लान के बारे में जानकारी दी थी.

Share Now

\