मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि और काशी में ज्ञानवापी मंदिर बनाने के लिए BJP को 400 सीट की जरूरत: CM हिमंत बिस्वा सरमा
Assam CM Himanta -ANI

रांची, 15 मई: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि अगर भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतीं तो वह मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और काशी में ज्ञानवापी मंदिर बनवाएगी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस पर हिंदू भावनाओं के दमन का भी आरोप लगाया.

शर्मा ने कहा कि वर्षों बाद देश में "हिंदू जागृति" आई है और पूरे भारत में इस "मोदी सुनामी" के बीच उनकी आवाज दबाई नहीं जा सकती. असम के मुख्यमंत्री ने कहा, “ कांग्रेस अपने शासनकाल में एक कानून लेकर आई थी, जिसमें कहा गया था कि कोई भी दीवानी अदालत, उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय में कृष्ण जन्मभूमि और तथाकथित ज्ञानवापी मस्जिद के स्वामित्व पर फैसला नहीं दे सकता. क्या ऐसा कानून स्वीकार्य है जो हमें भगवान के मंदिर बनाने से रोकता हो?”

उन्होंने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए भी भाजपा को 400 सीट की जरूरत है. शर्मा ने झारखंड में “घुसपैठ” को रोकने की जरूरत पर भी जोर दिया और आगाह किया कि अगर ऐसा न हुआ तो मूल निवासी “20 वर्ष में अल्पसंख्यक हो जाएंगे” और बांग्लादेशी घुसपैठिए “मूल निवासी बन जाएंगे.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)