राज्यसभा उपचुनाव: सुधांशु त्रिवेदी यूपी से हुए निर्विरोध निर्वाचित, अरुण जेटली के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
सुधांशु त्रिवेदी यूपी से हुए निर्विरोध निर्वाचित (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ.  यूपी की एक राज्यसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने जीत दर्ज की है. बताना चाहते है कि देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन के बाद यूपी से यह सीट खाली हुई थी. जिसके बाद सुधांशु त्रिवेदी ने अपना नामांकन भरा था. इस राज्यसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में BJP उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) को निर्विरोध चुना गया है. क्योंकि बाकि किसी पार्टी ने अपना दावा इस सीट के लिए नहीं किया था. यही कारण है कि सुधांशु त्रिवेदी की जीत पहले से ही तय थी.

ज्ञात हो कि यूपी की इस सीट से अरुण जेटली (Arun Jaitley) राज्यसभा सांसद थे. लेकिन लंबी बीमारी के चलते 24 अगस्त 2019 को उनका निधन दिल्ली के एम्स में हो गया था. जिसके बाद यह खाली हुई थी.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए-

उल्लेखनीय है कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ताल्लुक रखते है. साथ ही बीते कई सालों से वह टीवी चैनलों पर बेबाकी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) का पक्ष रखते हुए दिखाई देते है. यह भी पढ़े-राज्यसभा उपचुनाव: बीजेपी ने यूपी से सुधांशु त्रिवेदी और बिहार से सतीश चंद्र दुबे को बनाया उम्मीदवार

गौरतलब है कि सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन शुक्रवार को भरा था.