BJP सांसद राजेंद्र अग्रवाल का विवादित बयान, कहा-करकरे बिना तैयारी के गए थे आतंकियों से लड़ने, विवाद बढ़ता देख ट्वीट किया डिलीट
बीजेपी सासंद राजेंद्र अग्रवाल (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली. 26/11 मुंबई आंतकी हमले में शहीद होने वाले आईपीएस हेमंत करकरे पर विवादित टिप्पणी के बाद भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) माफी मांग चुकी हैं. मामले को तूल पकड़ता देख बीजेपी (BJP) ने साध्वी के बयान से खुद को अलग कर लिया, लेकिन इसके बावजूद पार्टी के एक अन्य नेता ने विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. बता दें कि बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल (Rajendra Agrawal) ने हेमंत करकरे की शहादत के लिए उन्हें ही दोषी ठहरा दिया.

यूपी के मेरठ से बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल (Rajendra Agrawal) ने ट्वीट किया, "शहीद" हेमंत करकरे A.T.S के ऐसे प्रमुख थे जो आतंकवादियों से मुकाबला करने के लिए बिना तैयारी के गए तथा जिनकी जीप आतंकवादियों ने छीन कर अपनी गतिविधियों में उसका उपयोग किया. यह भी पढ़े-मालेगांव ब्लास्ट: करकरे पर प्रज्ञा ठाकुर के बयान से भड़का IPS एसोसिशन, कांग्रेस ने कहा- मोदी जी देश से माफी मांगे

ज्ञात हो कि इससे पहले साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) ने हेमंत करकरे को लेकर विवादित टिप्पणी करने पर माफी मांग ली, लेकिन राजेंद्र अग्रवाल (Rajendra Agrawal) फिर से टिप्पणी करने से नहीं चूके. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया और सफाई देते कहा कि शहीद हेमंत करकरे से संबंधित ट्वीट मैंने नहीं डाला किसी ने मेरे ट्विटर हैंडल का दुरुपयोग किया .

साध्वी (Sadhvi) ने अपना विवादित बयान वापस लेते हुए इसके लिए क्षमा मांगी है. साध्वी (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने कहा कि क्योंकि मैं (प्रज्ञा) किसी समय इमोशनल हो गई थी. मैं रो रही थी. इसलिये मेरे मुख से जो निकला, उसके लिए क्षमा मांगती हूं. उन्होंने कहा कि उनके बयान से किसी कि भावना को ठेस पहुंची है या कष्ट हुआ है तो वह माफी मांगती हैं.

ज्ञात हो कि इससे पहले हेमंत करकरे (Hemant Karkare) पर यातना देने का आरोप लगाते हुए प्रज्ञा ने कहा था, मैंने उन्हें (करकरे) सर्वनाश होने का शाप दिया था और इसके सवा माह बाद आतंकवादियों ने उन्हें मार दिया.

आईपीएस एसोसिएशन ने ट्वीट कर कहा है कि अशोक चक्र से सम्मानित आईपीएस हेमंत करकरे (Hemant Karkare) ने आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. वो हममें से एक हैं लेकिन एक चुनावी उम्मीदवार द्वारा दिए गए अपमानजनक बयान की हम निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि हमारे सभी शहीदों के बलिदान का सम्मान किया जाए.

दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हेमंत करकरे ने भारत की रक्षा करते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया. उनका सम्मान किया जाना चाहिए.