
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के इस चुनावी समर में नेताओं को एक दूसरे के खिलाफ जो दिल में आ रहा है वह बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी (BJP) उम्मीदवार और वर्तमान सांसद प्रवेश वर्मा (Pravesh Varma) का एक विवादित बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए कहा है कि जो भाषा आतंकवादी बोलते हैं, जो भाषा पाकिस्तान बोलता है, वहीं भाषा राहुल गांधी बोलते हैं.
प्रवेश वर्मा अपने बयान को लेकर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में मारे गए सीआरपीएफ के जवानों पर हमले के बाद पाकिस्तान का जब नाम आया कि यह हमला पाकिस्तान में बैठा आतंकी मसूद अजहर ने करवाया है. जिसके बाद पाकिस्तान बदनामी से बचने के लिए हमले को लेकर सवाल उठाया. जिसके बाद राहुल गांधी ने भी सवाल उठाया था. प्रवेश वर्मा ने अपने बयान के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद क�l>