नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के इस चुनावी समर में नेताओं को एक दूसरे के खिलाफ जो दिल में आ रहा है वह बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी (BJP) उम्मीदवार और वर्तमान सांसद प्रवेश वर्मा (Pravesh Varma) का एक विवादित बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए कहा है कि जो भाषा आतंकवादी बोलते हैं, जो भाषा पाकिस्तान बोलता है, वहीं भाषा राहुल गांधी बोलते हैं.
प्रवेश वर्मा अपने बयान को लेकर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में मारे गए सीआरपीएफ के जवानों पर हमले के बाद पाकिस्तान का जब नाम आया कि यह हमला पाकिस्तान में बैठा आतंकी मसूद अजहर ने करवाया है. जिसके बाद पाकिस्तान बदनामी से बचने के लिए हमले को लेकर सवाल उठाया. जिसके बाद राहुल गांधी ने भी सवाल उठाया था. प्रवेश वर्मा ने अपने बयान के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है. यह भी पढ़े: गुजरात: पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला का सनसनीखेज आरोप, कहा- गोधरा की तरह पुलवामा हमला भी बीजेपी की साजिश
बीजेपी सांसद ने अपने बयान में कहा कि देश की जनता जानती है कि कौन आतंकवादियों का साथ देता है और कौन आतंकवादियों के साथ है. राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर उठाए गए सवाल पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि 55 साल कांग्रेस जीतती रही तो सब ठीक था. जब देश की जनता मोदी जी को चाहती है तो सब कुछ गलत नजर आ रहा है. प्रवेश वर्मा इस दौरान राहुल गांधी का मानसिक संतुलन ख़राब होने को लेकर भी आरोप लगाया. आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कुल साल लोकसभा सीटें है. इन सबही सीटों पर बीजेपी की कब्ज़ा है. जो इन सीटों पर छठे चरण 12 मई को वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 23 को की जाने वाली है.