Pragya Singh Thakur Admitted to AIIMS: सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबियत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती

भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें राजधानी दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस खबर की पुष्टि उनके कार्यालय द्वारा की गई है. बताया जा रहा है कि वह डॉक्टरों के सलाह के बाद अस्पताल में भर्ती हुई हैं.

प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 19 फरवरी: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में भर्ती कराया गया है. इस खबर की पुष्टि उनके कार्यालय द्वारा की गई है. बताया जा रहा है कि वह डॉक्टरों के सलाह के बाद अस्पताल में भर्ती हुई हैं.

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं. सुचना के मुताबिक प्रज्ञा सिंह को फिलहाल प्राइवेट वार्ड में रखा गया है और एम्स डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) उनकी जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह आज शाम करीब 4.15 बजे अस्पताल में एडमिट हुई.

यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का तंज कहा- जिस राहुल गांधी पर सब हंसते हैं, उसे सोनिया गांधी PM बनाने का सपना देख रही हैं

इससे पहले उन्हें बीते 18 दिसंबर को भी एम्स में भर्ती कराया गया था. बीजेपी नेता प्रज्ञा ठाकुर अस्थमा, हाइपरटेंशन, डायबिटिज सहित कई अन्य समस्याओं से जूझ रही हैं. खबरों की माने तो हाल ही में प्रज्ञा ठाकुर के अंदर कोविड-19 के भी लक्षण देखे गए थे.

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. वह हिंदुत्व की मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं. हाल ही में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा राम मंदिर के लिए न जानें कितनी पीढियां बीत गई लेकिन पीएम मोदी के राज में हमें यह सौभाग्य मिला.

Share Now

\