दिल्ली: हौजकाजी इलाके में शोभा यात्रा के दौरान बीजेपी सांसद हंसराज हंस का iPhone X चोरी
दिल्ली के चांदनी चौक के हौजकाजी इलाके में साम्प्रदायिक तनाव शांत होने के बाद मंगलवार को दुर्गा मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए शोभा यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान सूफी गायक और उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद हंसराज हंस का मोबाइल फोन चोरी हो गया. पुलिस ने बताया कि लगभग एक बजे के आसपास हंस को अहसास हुआ कि उनका आई फोन एक्सएस मैक्स गायब है.
दिल्ली (Delhi) के चांदनी चौक के हौजकाजी (Hauz Qazi) इलाके में साम्प्रदायिक तनाव शांत होने के बाद मंगलवार को दुर्गा मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए शोभा यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान सूफी गायक और उत्तर पश्चिम दिल्ली (North West Delhi) से बीजेपी सांसद हंसराज हंस (Hans Raj Hans) का मोबाइल फोन चोरी हो गया. पुलिस ने बताया कि लगभग एक बजे के आसपास हंस को अहसास हुआ कि उनका आई फोन एक्सएस मैक्स (iPhone XS Max) गायब है. उन्होंने आसपास खोजने की कोशिश की, लेकिन यह नहीं मिला. हौजकाजी के लाल कुआं इलाके में मंदिर में नई मूर्तियों को स्थापित करने के बाद निकाली गई शोभा यात्रा में भाग लेने के लिए हंस, दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के साथ आए थे.
ज्ञात हो कि पुरानी दिल्ली के हौजकाजी इलाके में 30 जून की देर रात को स्कूटर खड़ा करने को लेकर झगड़ा हुआ और झगड़े के बाद कुछ लोगों ने क्षेत्र में मंदिर में तोड़फोड़ कर दी जिससे साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया था. इस घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक (Amulya Patnaik) को तलब किया और फटकार भी लगाई थी. यह भी पढ़ें- हौजकाजी मामला: गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को लगाई फटकार, किया तलब
पुलिस ने शुक्रवार को बताया था कि इस पूरे मामले में अब तक चार किशोरों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें कि पुरानी दिल्ली का हौजकाजी इलाका हार्डवेयर उत्पाद का एक थोक केंद्र है. क्षेत्र में पनपे तनाव के बाद स्थानीय सांसद और केंद्रीय डॉ. मंत्री हर्षवर्धन ने भी इलाके का दौरा किया था.
भाषा इनपुट