नई दिल्ली. अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister and BJP MP Giriraj Singh) ने एक बार फिर कांग्रेस पर तंज कसा है. जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती (150th birth anniversary of Mahatma Gandhi) के मौके पर कांग्रेस पार्टी देश के कई हिस्सों में पदयात्रा निकाल रही है. जिसकी अगुवाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कर रही है. कांग्रेस की इस पदयात्रा को लेकर गिरिराज सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की परिक्रमा कर ले तो उनकी पदयात्रा पूरी हो जाएगी.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गांधी जी की जयंती पर कांग्रेस पद यात्रा कर रही है. कांग्रेस कार्यालय से राजघाट की बजाय राहुल गांधी की परिक्रमा कांग्रेसी कर लें, उनकी पद यात्रा पूरी हो जाएगी. यह भी पढ़े-गृहमंत्री अमित शाह ने की 'गांधी संकल्प यात्रा' की शुरुआत, कहा- महात्मा गांधी ने सत्याग्रह से अंग्रेजों को उनके घुटनों पर ला दिया था
गिरिराज सिंह का तंज, कहा-कांग्रेसी करें राहुल गांधी की परिक्रमा-
गांधी जी की जयंती पर कांग्रेस पद यात्रा कर रही है । कांग्रेस कार्यालय से राजघाट की बजाय राहुल गांधी की परिक्रमा कांग्रेसी कर लें, उनकी पद यात्रा पूरी हो जाएगी ।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 2, 2019
ज्ञात हो कि कांग्रेस देश के कई हिस्सों में पदयात्रा निकाल रही है. जहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली में यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं, तो वहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) यूपी के लखनऊ में अगुवाई कर रही है.
देश की राजधानी दिल्ली के कांग्रेस ऑफिस (Congress Office) से शुरू हुई यात्रा राजघाट तक जाएगी. महात्मा गांधी का समाधि स्थल राजघाट में है.यहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित तमाम कांग्रेसी नेता बापू को श्रद्धांजलि देंगे.