गृहमंत्री अमित शाह ने की 'गांधी संकल्प यात्रा' की शुरुआत, कहा- महात्मा गांधी ने सत्याग्रह से अंग्रेजों को उनके घुटनों पर ला दिया था
अमित शाह ने की 'गांधी संकल्प यात्रा' की शुरुआत (Photo Credit- ANI)

नई दिल्ली: देशभर में राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने 'गांधी संकल्प यात्रा' (Gandhi Sankalp Yatra) की शुरुआत की. यह संकल्प यात्रा दिल्ली के शालीमार बाग (Shalimar Bagh) से शुरू हुई. यह यात्रा देश भर में चार महीनों तक चलेगी. गांधी संकल्प यात्रा का उदेश्य महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है. इनमें स्वच्छता, सादगी, अहिंसा, खादी उपयोग आदि प्रमुख हैं. इस मौके पर अमति शाह ने कहा कि गांधी जी के सत्याग्रह आंदोलन अंग्रेजों को उनके घुटनों पर ला दिया था. शाह ने कहा महात्मा गांधी ने दुनिया को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य राजनैतिक पार्टियों के देशभर में कई कार्यक्रम हैं. गांधी जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के साबरमती आश्रम जाएंगे. पीएम यहां देश को खुले में शौच से मुक्त (Open Defecation Free) घोषित करेंगे. बीजेपी देशभर में स्वच्छता अभियान भी चला रही है. वहीं कांग्रेस देशभर में पदयात्रा निकालेगी.

यह भी पढ़ें- महात्मा गांधी जयंती 2019: पीएम नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को किया नमन.

'गांधी संकल्प यात्रा' की शुरुआत-

इससे पहले बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर नई दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया और लिखा- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. पीएम मोदी ने कहा, "पूरा विश्व महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. सत्य अहिंसा का उनका संदेश, विश्व की शांति, प्रगति और विकास के लिए आज भी प्रसांगिक हैं."